सागवाड़ा में भारत विकास परिषद् के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित।

On

सागवाड़ा । भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय वित्त सचिव संपत खुर्दिया तथा राष्ट्रीय मंत्री डॉ जयराज आचार्य के मार्गदर्शन में रविवार को गोपी रेस्टोरेंट में विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों की बैठक हुई । राष्ट्रीय वित्त सचिव खुर्दिया ने कहा कि सभी शाखाओं को चुनाव मार्च माह से पूर्व करवा लेने चाहिए ताकि समाज सेवा के कार्य को समय पर गति मिल सके । उन्होंने बताया कि सभी शाखाओं का बैंक में खाता एवं पैन कार्ड आवश्यक है तथा समय समय पर हिसाब कर लेना चाहिए । उन्होंने राय दी कि संभव हो तो सदस्यता राशि का रुपया बिल्कुल भी खर्च नहीं करें । खुर्दिया ने समाज के सभी लोगों से संपर्क बनाने तथा उन्हें भारत विकास परिषद से जोड़ने का आह्वान किया । राष्ट्रीय मंत्री डॉ . आचार्य ने कहा कि परिषद् की ओर से मनाए जाने वाले सभी त्योहार तथा प्रकल्पों में बढ़ – चढ़कर भाग लेना चाहिए । उन्होंने आमजन संपर्क बनाए रखने का आग्रह किया । प्रारंभ में सागवाड़ा शाखा अध्यक्ष नारायण लाल बनोत , नानुभाई पटेल , जीवनलाल पाटीदार , डॉ . हितेश शाह , ललित पंचाल ने अतिथियों का शाल ओढ़ा तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । बैठक में आसपुर , भीलूड़ा चीतरी , घाटा गांव एवं सागवाड़ा के पदाधिकारियों ने भाग लिया । अतिथियों ने शाखाओं की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली । सरोदा के अध्यक्ष धनपाल जैन बताया कि रीट परीक्षा के दौरान उनके पुत्र का जन्मदिन होने पर एक हजार आठ अभ्यर्थियों के भोजन की व्यवस्था की । आसपुर के लालसिंह हाड़ा ने बताया कि परिषद् , कस्बेवासी तथा सरकार के सहयोग से 55 लाख की लागत से मोक्ष धाम का निर्माण तथा पौधरोपण में उल्लेखनीय कार्य किया । गायत्री शक्तिपीठ में बावड़ी के सफाई परिषद् के खर्च से करवाई । इस दौरान तेजप्रकाश गुप्ता , डायालाल पाटीदार , उमाशंकर त्रिवेदी , अशोक जैन भीलूड़ा , दिलीप गुप्ता , तिलकनंदिनी शाह , प्रभा गुप्ता , सुनील भट्ट , सुखलाल भाटिया , लोकेश जैन मौजूद थे । संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष मयंक दोसी ने किया। आभार प्रांतीय महासचिव गिरीश सोमपुरा ने व्यक्त किया।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV