सागवाड़ा | विस्फोटक पदार्थो के अवैध भण्डारण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील मीणा व वृताधिकारी भोमाराम के निर्देश पर आज सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व मे सागवाड़ा में विस्फोटक सामग्री सहित 01 अभियुक्त डिटेन किया |
वही थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि आज मुखबीर सुचना पर पुर्नवास कोलोनी मे मुख्य सडक के पास वाटेश्वर आर ओ वाटर दुकान के पास स्थित ट्रैक्टर रिपेयरिंग की दुकान पर एक्स्प्लोजिव छुपा कर रखा होने की सुचना मिली | मुखबीर की सुचना पर उस दुकान पर दबिश दी | दुकान पर एक व्यक्ति दुकान के बाहर ट्रैक्टर रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था। दुकान के बाहर से देखने पर दुकान मे सामने ही 02 खाकी कागज के बॉक्स दिखाई दिये। उक्त दोनो बॉक्स को चेक किया जिसमे अलग अलग 98 गुल्ले राजपॉवर कंपनी के 8 पेकिंग, जिसमे हर पैकिंग मे 25 नंग जिलेटीन छडे है कुल 200 जिलेटीन छडे (सेफ्टी फ्युज) व 40 फिट का काला तार वं एक लकड़ी के बॉक्स मे पुरानी बेट्री नजर आयी। मौके पर उपस्थित व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद अयुब पिता अब्दुल कयुम लोहार ,पटेलो गुवाडी निवासी होना बताया | मौके पर मिली उक्त विस्फोटक सामग्री के संबंध में कोई दस्तावेज नही होने से उक्त विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया। आरोपी मोहम्मद अयुब अनुसंधान हेतु डिटेन कर थाने पर लाये है। मामला दर्जकर जांच जारी है।