सागवाड़ा । उपखंड में श्रावण मास मे महादेव मंदिरों में विविध अनुष्ठान किये जा रहे है, वही भोईवाड़ा के रामेश्वर महादेव मंदिर मे भक्तो ने श्रावण मास का अनुष्ठान करते हुए रुद्राभिषेक किया । इस दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश भोई ने बताया कि शनिवार से श्रावण मास प्रारम्भ हुआ है और शिव मंदिरो मे नियमित पुजन , रुद्राभिषेक , आरती व विविध अनुष्ठान किये जा रहे है । अध्यक्ष सुरजमल भोई के अनुसार कोरोना महामारी से स्थाई रुप से मुक्ति हेतु नरेश भट्ट, रमेशचंद्र भोई, अशोक भोई, दशरथ भोई, संतोष भोई, रौनक , भुपेन , हिमांशु, नयन, जय,रघुवीर, दिव्य और पुजारी नरेश सेवक, दक्ष सेवक ने प्रतिदिन शिवपुजन व रुद्राभिषेक किया ।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/a9FK7s35Ndg\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>