सागवाड़ा में सब्जी विक्रेताओं व ठेला व्यवसायी रहे हड़ताल पर, आमजन को सब्जी खरीदने में आई परेशानी
सागवाड़ा । नगरपालिका प्रशासन द्वारा सड़क के किनारे ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले सब्जी विक्रेताओं को एक जगह खड़ा करने की कवायद शुरू करने पर ठेला व्यवसायियों ने सोमवार को अपना कार्य बंद कर हड़ताल पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ठेला लगाकर सब्जी बेचने वाले व्यापारियों में एसडीएम राजीव द्विवेदी को दिए ज्ञापन में बताया कि गमोटवाड़ा मार्ग पर भाटिया बिल्डिंग के पास पालिका प्रशासन द्वारा उन्हें खड़े रहने के लिए जगह उपलब्ध करवाई गई है। जहां धूप और बारिश से बची है कि ना तो व्यवस्था है नाही रात्री में लाइट की व्यवस्था है। वही ठेला व्यवसायियों ने बताया कि एक बार यहां काबिल हो जाने के बाद पालिका प्रशासन कुछ समय बाद उन्हें अन्य खड़े रहने के लिए ना कहे। व्यवसाई यो ने बढ़िया बिल्डिंग के पास उपलब्ध कराई गई जमीन पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन पहले यहां साफ-सफाई एवं पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करें उसके बाद हमें यहां खड़े होने के लिए कहे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम हड़ताल को और आगे चलाएंगे।