सागवाड़ा मे बीटीपी ने नीमच हत्याकांड का जताया आक्रोश, राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन ।
सागवाड़ा। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कन्हैयालाल भील को बंधक बनाकर पीटना तथा वाहन के पीछे रस्सी से बांधकर निर्ममता पूर्वक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई। इस प्रकार की वारदात की सागवाड़ा मे भारतीय ट्राइबल पार्टी ने हत्यारों को फांसी दिलवाने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेश सचिव पवन सरपोटा, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल अहारी, मंडल अध्यक्ष हरीश डामोर, रामलाल व कार्यकर्ताओं ने बताया कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के कन्हैयालाल भील को बंधक बनाकर पीटना तथा वाहन के पीछे रस्सी से बांधकर निर्ममता पूर्वक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई। दरिंदगी की हद तक मानवता को शर्मसार कर गई। उक्त घटना के बाद देश के समस्त आदिवासी समाज दुखी, चिंतित एवं आक्रोशित है। अतः दरिंदों को फांसी की सजा मिले ऐसी कार्रवाई हो तथा परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाने की मांग की ।