सागवाड़ा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भारत विकास परिषद् , महावीर इंटरनेशनल वामा एवं पंचवटी स्थित विद्यानगर संस्थान की ओर से शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में पांच महिलाओं सहित 52 जनों ने रक्तदान किया । सपना फाउंडेशन सागवाड़ा के सदस्यों ने भारत विकास परिषद् , महावीर इंटरनेशनल वामा एवं पंचवटी स्थित विद्यानगर संस्थान की आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया थे । अध्यक्षता नारायणलाल बनोत एवं तिलकनन्दनी शाह ने की । विशिष्ठ अतिथि प्रमुख चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ . राजाराम मीणा , मयंक दोसी , गिरीश सोमपुरा , डॉ . हितेश शाह , प्रेरणा शाह थे । रक्तदान शिविर में डूंगरपुर दल के डॉ . मानवेन्द्रसिंह अहाड़ा , पदमेश गांधी , राजेन्द्र सेवक , गौरव पंचाल , अनिल लबाना , अनिल त्यागी , अंजली पाटीदार , मुकेश बलात , बाबुसिंह बांसड़ , विक्रमसिंह तथा सागवाड़ा से महिपालसिंह राव , भंवरसिंह , मानशंकर ताबियाड़ एवं महेश सेवक ने सेवाएं दी । वामा की प्रेरणा शाह ने 14 वीं बार रक्तदान किया। इनके साथ पुत्र प्राशु शाह, सूचि शाह एवं राहुल शाह ने रक्तदान किया। डॉ . राजकुमार दोसी ने भी रक्तदान किया।
सपना फाउंडेशन ने जताया आभार
इस अवसर पर सपना फाउंडेशन सागवाड़ा से प्रभारी राहुल सेवक,भावेश पण्ड्या,पंकज पाटीदार,धनेश पाटीदार मौजूद रहे, सपना फाउंडेशन सागवाड़ा के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। सपना फाउंडेशन से सागवाड़ा प्रभारी राहुल सेवक ने भारत विकास परिषद ओर महावीर इंटरनेशनल का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में जागरूक युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों में भाग लेकर रक्तदान करने की अपील की।
इस दौरान अशेक जैन, ललित पंचाल, कुबेरलाल जोशी, विश्वनाथ पण्ड्या, हरीश शाह, राजेन्द्र शुक्ला, नवनीत सोनी, दीपक शाह, निखिल सोमपुरा, दिनेशसिंह राव, कमलेशसिंह राव, वीरसिंह चौहान, पंकज पंचाल, रेखा पंचोरी, धनकुंवर आंजणिया, मंजू भूता, प्रभा गुप्ता, अर्चना दोसी, निधी जैन मौजूद थे