सागवाड़ा से गलियोकोट मार्ग होगा 100 फीट चौड़ा, मंत्री को सौंपा साढ़े पांच करोड़ रुपए का प्रस्ताव
\”नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री धारिवाल से मिला प्रतिनिधि मंडल, पेराफेरी क्षेत्र तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई\”
सागवाड़ा। सागवाड़ा नगर में सौंदर्यकरण और विकास को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोडनिया के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया, उपाध्यक्ष राजु मामा शेख और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भरत भट्ट का प्रतिनिधिमंडल नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल से मिला। सागवाड़ा गलियाकोट सड़क मार्ग को पेराफेरी क्षेत्र तक सुदृढ़ीकरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन मंत्री को सौंपा गया। पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ने बताया है कि इस पर तत्काल निर्णय लेते हुए मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर इस सड़क मार्ग के लिए साढे पांच करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिये है। गलियोकोट मोड से शहर के पेराफेरी क्षेत्र की सड़क को 100 फीट चौड़ा करने, बीच में और डिवाइडर सहित विद्युत खंभों लगाने और सौंदर्यीकरण करने के लिए नगरपालिका प्रयासरत है। इसे लेकर हाल ही में सड़क के दोंनों ओर अतिक्रमण हटाकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई थी। खोडनिया ने बताया कि पीडब्ल्यूडी जेइएन शिल्पा पाटीदार को इसका प्रस्ताव बनाने को कहां था। यह सड़क वागड़ के प्रमुख आस्था के केंद्र खड़गदा में क्षेत्रपाल मंदिर, शीतलामाता मंदिर और गलियोकोट में पीर फखरुद्दीन की दरगाह को जाता है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में इस सड़क के चौड़ी होने से वाहनधारियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही इसी मार्ग पर स्वागतद्वार लगने पर भी काम चल रहा है।