सागवाड़ा हॉस्पिटल में लंबे समय से बंद पड़े ब्लड बैंक की हुई शुरुआत, सपना फाउंडेशन की पहल पर हुआ रक्तदान शिविर
सागवाड़ा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में लंबे समय से बंद पड़े, ब्लड बैंक (Blood Bank), का शुभारम्भ, सपना फाउंडेशन (Sapana Foundation) की पहल पर, शुक्रवार को, पुनः शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को, सागवाड़ा हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में, सपना फाउंडेशन के तत्वाधान में, रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमे 11 यूनिट रक्तदान के साथ ब्लड बैंक के शुभारम्भ का आगाज़ किया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ, राजाराम मीणा (PMO, Rajaram Meena) ने बताया कि, सपना फाउंडेशन की पहल के बाद, सागवाड़ा हॉस्पिटल में लंबे समय से बंद पड़े ब्लड बैंक को पुनः सुचारू रूप से शुरू किया गया है। वही मीणा ने आमजन से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर ब्लड बैंक (Blood Bank Dungarpur) के जनसंपर्क अधिकारी पदमेश गांधी (Padmesh Gandhi) ने बताया कि, सागवाड़ा में ब्लड बैंक होने के बावजूद, क्षेत्र के रक्तदाताओ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहता था, लेकिन क्षेत्र में सपना फाउंडेशन के अथक प्रयासों के चलते, सागवाड़ा में ब्लड बैंक, फिर से सुचारू ढंग से प्रारंभ हो गया, इस पर गांधी ने सपना फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
सागवाड़ा अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी शंभु कच्छावा (Shambhu Kacchava) ने बताया कि, सागवाडा में राजकीय ब्लड बैंक खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। सुविधाओं के अभाव मे अभी तक, सागवाडा के रक्त की आवश्यकता वाले मरीजों को, रैफर करना पड़ता था। ब्लड बैंक प्रभारी शंभु कच्छावा ने आमजन से अपील करते हुए का कि, क्षेत्र में कही पर भी रक्तदान (Raktdan) शिविर हो, वहा पर जाकर अधिक से अधिक रक्तदान करे।
इस अवसर पर रक्तदाता, निलेश बच्चन भट्ट ने, सपना फाउंडेशन के पहल की, सराहना करते हुए कहा कि, क्षेत्र के सबसे बड़े हॉस्पिटल में सपना फाउंडेशन के प्रयासों से ब्लड बैंक की शुरुआत फिर से हो गई है, और अधिक से अधिक रक्तदाता करे।
इस दौरान रक्तदान करने वाले रक्तवीर, नीलेश(बच्चन)भट्ट सागवाडा,ताराचंद वर्मा गोवाड़ी,कीर्तिश पाटीदार सेमलिया घाटा,प्रकाश वसात,भावेश पाटीदार डैयाणा,फैज़ल पठान गामड़ा ब्राहमनिया,दिपक अहारी सागवाडा, गौरक्षक अजय बूझ, जितेंद्र पंडया, धनेश्वर पाटीदार, एवं बेटी के जन्मदिन की खुशी पर भरत कुमार पाटीदार भासोर ने ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान किया। मौके पर मेडिकल प्रशासन से पी.एम.ओ राजाराम मीणा,वरिष्ठ लेब टेक्नीशियन मानशंकर ताबियाड,कमलेश प्रजापत,अनिल भावसार एवं सपना फाउंडेशन सागवाड़ा टीम से सागवाड़ा प्रभारी राहुल सेवक,सहप्रभारी भावेश जी जेठाणा,धनेश्वर जेठाणा,पंकज पादरा,कुलदीप सिंह गामड़ा ब्राहमनिया ,गौ रक्षक अजय बुज सहित अन्य मौजूद रहे।
Subscribe Now