सागवाड़ा। उपखंड मे श्रावण माह के सोमवार को सिलोही गाँव के वाटेश्वर महादेव मंदिर में श्रगार व महाप्रसाद का आयोजन किया गया। मंदिर के सेवक जयंतीलाल सेवक ने बताया है कि सिलोही में शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के बहुत सारे श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इसमे मुख्य यजमान जयप्रकाश पाटीदार रहे और महाआरती के आयोजन मे बड़ी संख्या ,मे गाँव के युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मनोज पाटीदार, गौतम पाटीदार, जयेश पाटीदार, रणछोड पाटीदार, कचरू पाटीदार, भवानीशंकर पाटीदार, जगदीश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, अनिल पाटीदार, विशाल पाटीदार, यशवंत पण्ड्या, नटवर पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, जितेंद्र पण्ड्या, हीरालाल पण्ड्या, विनोद पाटीदार, विजय पाटीदार सहित कई महिलाओ ने महाप्रसाद ओर महाआरती का लाभ लिया। वही राहुल सेवक ने बताया कि यह वाटेश्वर महादेव मंदिर बहुत प्राचीन है ओर सिलोही गाँव सहित आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालुओ के आस्था का केंद्र है । इस मंदिर की खास बात यह है कि श्रावण मास मे श्रद्धालुओ व दर्शानार्थीयो का ताता लगा रहता है । सिलोही का वाटेश्वर महादेव मंदिर गांव का प्राचीन काल का मंदिर है।