सागवाड़ा। श्रावण माह के सोमवार को ग्राम सिलोही में वाटेश्वर महादेव मंदिर में शृंगार एवं प्रसाद का आयोजन किया गया। मंदिर के सेवक जयंतीलाल सेवक ने बताया है कि सिलोही में शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सिलोही ,गणेशपुर, वनियाप व आसपास के क्षेत्रों से बहुत सारे श्रद्धालुओं ने महाआरती का लाभ लिया। इसमें मंदिर के पुजारी हीरालाल पण्ड्या शास्त्री ने मंत्र उच्चारण से आरती की शुरुआत की। जिसमें गाँव के युवाओं एवं बुजुर्गों ने तथा भारी मात्रा में महिलाओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर मनोज पाटीदार, गौतम पाटीदार,उपसरपंच रमण पाटीदार,जयेश पाटीदार,रणछोड पाटीदार, कचरू पाटीदार, भवानीशंकर पाटीदार, जगदीश पाटीदार, दिनेश ,जीवण पाटीदार, मोहन पाटीदार, वेलजी पाटीदार, अनिल पाटीदार, विशाल पाटीदार, यशवंत पण्ड्या, नटवर पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, सुभाष पण्ड्या ,हीरालाल पण्ड्या, विनोद पाटीदार, विजय,दीपक पाटीदार,नीलेश पाटीदार, कचरुलाल,रमणलाल,अशोक, दुर्गाशंकर ,नयन , दीपेश,धर्मेश,डायालाल, देवीलाल, कांतिलाल, प्रकाश, लालजी पाटीदार, केशवलाल, भेंमजी, जगजी, हरीश, विनोद, मुकेश, प्रेमजी, दिनेश,योगेश, प्रशान्त, वालजी सहित कई आसपास के क्षेत्रों से बहुत सारे श्रद्धालुओं ने महाआरती का लाभ लिया। यह जानकारी देते हुए राहुल सेवक ने बताया है कि महादेव का यह मंदिर गांव का प्राचीन काल का मंदिर है और श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।