सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर नगरपालिका सागवाड़ा में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
सागवाड़ा। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया था। जिसके बाद देशभर में शोक की लहर है, देशभर में रावत को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वही गुरुवार को नगरपालिका सागवाड़ा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगरपालिका सागवाड़ा के पालिकाघ्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया और उपाध्यक्ष राजुमामा शेख, अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मोहिल की मौजूदगी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हृदय विदारक मौत पर हर कोई गम में है। उनकी मौत पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सीडीएस का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
नगर पालिकाघ्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया और उपाध्यक्ष राजुमामा शेख ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने जनरल की पत्नी व उनके साथ अन्य अधिकारियों की आत्मा को ईश्वर शांति दे और उनके परिवारों को इस हादसे को सहन करने की शक्ति दे। खोडनिया ने बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित जवानों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। सीडीएस रावत की मौत दुखद व पीड़ादायक है। उनका निधन देश के सुरक्षा तंत्र की भारी क्षति है। जनरल बिपिन रावत की मौत से देश को बड़ा नुकसान है। इस मोके पर पार्षद भरत जोशी किशोर भावसार जाकिर सीमलवाडा चंद्रशेखर संगवी जवाहर लाल मोहम्मद पीठ बाबूलाल मालिवाड प्रदीप जोशी प्रकाश खटिक इन्द्रजीत मकवाणा खुशपाल गलालिया सहित पालिका अधिकारी एव कर्मचारी मौजूद रहे।