सागवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ गाँव हरा गाँव अभियान के तहत डुंगरपूर नेहरु यूवा केंद्र के जिला अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा के निर्देश पर सागवाडा ब्लॉक में हरियाली अमावस्या पर पौधरोपण किया गया । भीलुड़ा युवा मंडल द्वारा नाना भाई खाट जनजाति आश्रम बालक छात्रावास मे हरियाली अमावस्या पर पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया । NYV संगीता कुमारी खांट व जिला परिषद् सदस्य हरीश अहारी के नेतृत्व में युवाओ ने पौधरोपण किया गया। वही युवाओ ने डूंगरपुर जिले को प्लास्टिक मुक्त कर हराभरा डूंगरपुर बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर वार्डन जगन्नाथ शिगाड़ा, महेश पाटीदार, नयनेश पंड्या, सचिन पाटीदार, लोकेश कलाशुआ, जिनेश, डाया पाटीदार, शंकर अहारी,हेमेंद्र दर्जी, मोहन रोत आदि मौजूद रहे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/rBks76CUL2Q\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>