सागवाड़ा। चावंड कटा वाला धाम के महंत एवं पीठाधीश्वर स्वामी हितेश्वर आनंद जी सरस्वती आगमन सागवाड़ा में हुआ। विप्र फाउंडेशन जिला सागवाड़ा की ओर स्वागत किया गया। महंत जी को हाल ही में हरिद्वार कुम्भ में महामंडलेश्वर से विभूषित किया गया वे मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार एवं बद्रीनाथ से जुड़े हुए हैं। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना को लेकर वह आज वागड़ के दौरे पर रहे। डूंगरपुर चितरी जसेला होते हुए सागवाडा आने पर उनका विफा जिलाध्यक्ष प्रकाश व्यास, कोषाध्यक्ष अनुराग पाठक, युवा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री प्रदीप गामोठ ओर टीम विफा सागवाडा द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में हरी ॐ मेडिकल पर सभा का आयोजन किया गया स्वागत उद्बोधन के बाद महाराज श्री ने कोरोना काल में विफा द्वारा मानव कल्याण के जो कार्य किये उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने विप्र की परिभाषा बताते हुए कहा जो सबका कल्याण चाहता है सामाजिक समरसता का भाव रखता है वह सच्चा विप्र है। इस अवसर पर गिरीश गामोठ जितेंद्र त्रिवेदी देवीलाल फलोत, अनिल त्रिवेदी, योगेश पंड्या, रोहित त्रिवेदी, मुकेशजी विप्र उपस्थित थे।