हाउसिंग बोर्ड में गश्त करने और अस्पताल के बाहर पार्किंग व्यवस्था सुधारने पालिकाध्यक्ष ने थानाधिकारी को लिखा पत्र
सागवाड़ा। नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में गश्ती करने को लेकर सागवाड़ा थानाधिकारी को पत्र लिखा है। अध्यक्ष खोडनिया ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के लोगों ने पिछले दिनों उन्हें ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया था कि हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। जिससे वहां के लोगों में भय व्याप्त है। ऐसे में वहां गश्त लगाने की आवश्यकता है। खोडनिया ने बताया कि पूर्व में सागवाड़ा डिप्टी और थानाधिकारी ने सागवाड़ा के राजकीय अस्पताल के बाहर पार्किंग में खड़े वाहन हटाने का निर्णय लिया था। कुछ समय से यह देखा गया है कि टेक्सी संचालकों ने पुनः वहां बेतरतीब वाहन खड़े करने शुरु कर दिया है। जिससे गंभीर अवस्था में आने वाले मरीज के वाहन को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। खोडनिया ने थानाधिकारी को दोनों मामलों में तत्काल कार्रवाई करने का कहां है।