सांसद क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से, प्रतियोगिता में विजेता टीम को मिलेंगे 1 लाख 11 हज़ार 11 रुपए, सागवाड़ा में सांसद कनकमल कटारा ने की पत्रकार वार्ता
सागवाड़ा | डूंगरपुर बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद कनकमल कटारा ने रविवार को प्रेस वार्ता में सर्व समाज की सांसद क्रिकेट प्रतियोगिता 17 से 21 फरवरी तक आयोजित किए जाने की बात कही। कटारा ने कहा कि महिपाल विद्यालय खेल मैदान में होने वाली प्रतियोगिता में डूंगरपुर बांसवाड़ा जिले की करीब 80 टीमें भाग लेंगी। संगठन की दृष्टि से मंडल के पदाधिकारियों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख 11 हज़ार 11 रुपए व उपविजेता को 51000 रुपए नकद व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा। साथी बेस्ट प्लेयर सहित अन्य कई इनाम दिए जाएंगे। भाग लेने वाली टीमों को ट्रेक सूट व अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजन को लेकर व्यापक रूप से तैयारिया की जा रही है। इस मौके पर प्रतियोगिता संयोजक शिवशंकर पाटीदार, सह संयोजक नयन कटारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, हेमंत दादा पाठक, अशोक पटेल, श्याम भट्ट सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।