सहस्त्र टोलकिया औदीच्य ब्राह्मण समाज का 21वां स्नेह मिलन समारोह व खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ
उदयपुर, डूंगरपुर व बांसवाड़ा की टीमें ले रही भाग
सागवाडा। सहस्त्र टोलकिया औदीच्य ब्राह्मण समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा का 21वां स्नेह मिलन समारोह व खेलकूद प्रतियोगिता गोवाडी में प्रारंभ हुई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह घाटोल एडीएम विजयेश पंड्या के मुख्य आतिथ्य, सागवाड़ा प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा की अध्यक्षता एवं कथा वाचक कमलेश भाई शास्त्री, छात्रावास सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल पुरोहित, गायत्री मंदिर के भूपेंद्र भट्ट, भामाशाह हिमांशु मेहता, खेल समिति अध्यक्ष जगदीश जोशी, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन के देवेंद्र जोशी, प्रभाशंकर व कृपाशंकर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। समाज के अशोक जोशी ने बताया कि यह आयोजन गोवाडी, लिमडी व जोधपुर गांव के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।खेल कूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्सा कस्सी व कुर्सी दौड़ की प्रतियोगिताएं हो रही है। वालीबॉल अंडर 19 में 16 टीमें, 19 से 40 आयु वर्ग में 64 तथा 40 से अधिक आयु वर्ग में 16 टीमें भाग ले रही है। रस्साकसी पुरुष वर्ग में 18 व महिला वर्ग में 8 टीमें, कुर्सी रेस महिला वर्ग में 30 व बालिका वर्ग में 20 जनों ने भाग लिया। वही बैडमिंटन में 32 बालिकाओं व 16 बालकों भाग ले रहे है। खेल समिति के जगदीश सुंदरपुर ने बताया कि पहले दिन के परिणामों में कुर्सी रेस महिला वर्ग में पद्मा भट्ट खदगड़ा प्रथम व सुरेखा द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में राशि मेहता जेठाना प्रथम व हिरल रावल सरेड़ी द्वितीय रहे प्रतियोगिता का समापन 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे होगा।
इस दौरान धनेश्वर भट्ट, नारायणलाल दवे, किशोर भट्ट, अशोक जोशी, तेजकिरण भट्ट, कमलेश जोशी व लोचन जोशी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालन डॉ. रमेश भट्ट ने किया व आभार विश्वनाथ पंड्या ने माना। कार्यक्रम में बांसवाड़ा, सुंदरपुर, तलवाड़ा, तालोरा, खडगदा, जेठानणा, भीलूड़ा, परनाला, सरेडी , दीवड़ा, भासौर सहित विभिन्न गांवों के पंच एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।