सागवाड़ा । बांसवाड़ा रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने जनजाति छात्रावास परिसर में लगे पीपल के पेड़ की टहनी गिरने से सड़क पर चल रही एक बालिका घायल हो गई। जिसे राहगीरों ने सागवाड़ा की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रावास परिसर में पीपल की दो टहनियां टूट कर लटक रही थी। जिसमे से एक शुक्रवार को अचानक टूट जाने से आडीवाट निवासी वसुंधरा पुत्री शांतू ननोमा पैदल घर सागवाड़ा आ रही थी। छात्रावास के समीप पहुंचते ही अचानक टहनी गिरने से बालिका अचेत होकर गिर पड़ी। जिसे राहगीरों ने प्राइवेट ऑटो से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वसुंधरा से कुछ देर पहले एक दुपहिया चालक भी वहीं से निकला था अगर टहनी उस पर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की जानकारी पालिका प्रशासन को दी गई है। पालिका प्रशासन ने जितने पेड़ पर लटक रही दूसरी शाखा को उतार लेने की बात कही।