सागवाड़ा | विद्या निकेतन गामडा ब्राह्मणिया मे विराट मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता भावना कलाल ,विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संत मनसुखरामजी महाराज ,मुख्य अतिथि जिला सचिव जितेन्द्र कुमार जोशी ,मुख्य वक्ता जयप्रकाश चौबीसा विशिष्ट अतिथि जीजा निर्मला कुँवर, कल्पेश शर्मा,कांतिशंकर उपाध्याय रहे ।
माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।अतिथि परिचय पुरणनाथ रावल व स्वागत समिति के अध्यक्ष दीपसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष हरीश जोशी सदस्य धनेश्वर प्रजापत ,नाथुलाल पाटीदार ने किया ।संस्था प्रधान रुपेश दवे द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।बालकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
सत्र 2022-23 मे परीक्षा मे कक्षा मे प्रथम ,द्वितीय, तृतीयरहे एवं इस वर्ष विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रादर्श मे प्रथम ,द्वितीय रहे बालको को पुरुस्कार दिया गया।इस अवसर पर दीपसिंह चौहान ने स्वागत उदबोधन मे कहा कि विद्यालय मे सभी का सहयोग अपेक्षित है क्योंकि आपके बालक यहा शिक्षा प्राप्त करते है जो निरंतर उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त होते है ।मुख्यवक्ता जिला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश चौबीसा ने कहा विद्या भारती विद्यालय मे शिक्षा के साथ साथ आधारभूत विषयों की भी शिक्षा दी जाती है जिससे बालक का सर्वांगीण विकास होता है ।उपस्थित माताओं की प्रतियोगिता कराई गई जिसमे मातृशक्ति ने बढचढकर भाग लिया । जीजा निर्मला कुँवर एवं भामाशाह भावना कलाल का संत द्वारा शाल ओढाकर एवं संत श्री का जयप्रकाश चौबीसा ,जितेन्द्र कुमार जोशी द्वारा शाल उपरणा ओढाकर कर अभिनंदन किया ।अन्त मे संत मनसुखराम महाराज ने कहा कि माता बालक की पहली गुरु मानी जाती है बालक को अच्छे संस्कार देना माँ का परम कर्तव्य है ।यदि बालक को बचपन मे ही माँ द्वारा अच्छी शिक्षा दी जाए तो उसका बचपन सुधर जाता है ।संत ने कहा कि समाज मे नारी का सम्मान होना चाहिए जो आजकल लुप्त होता दिखाई दे रहा है।महाराज ने उपस्थित समिति के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं मातृशक्ति को मंगलमय आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन प्रवीणा जोशी एवं आभार भारत शर्मा ने जताया ।इस मौके पर ममता चौहान, मोहिता जोशी,धर्मिष्ठा सिसोदिया, शंकर मीणा,हरीश डेण्डोर, प्रेरणा जोशी ,योगिता जोशी,निकिता जोशी,नेहा पाटीदार ,प्रेमिला डामोर ,गटुलाल डामोर उपस्थित थे।