ओबरी। पाल लेंबरवाडा की कुल देवी भेड़माता मंदिर प्रांगण में लेम्बरवाडा ग्राम पंचायत से आए जनप्रतिनिधि व कर्मचारीगण की बैठक सामाजिक कार्यकर्ता अनुतोष रोत की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई। बैठक में पाल लेम्बरवाडा व सभी गोत्र के आदिवासी समाज के लोगों के जनसहयोग से भेड़माता पहाड़ के ऊपर मंदिर बनाने का निर्णय लिया। साथ ही इस संबंध में अगली बैठक रखकर विस्तार से चर्चा करने का निर्णय लिया।
आंतरी के पूर्व सरपंच देवीलाल खराड़ी ने बताया कि बैठक में देवीलाल रोत बयौडा, जवाहर लाल रोत बयौडा, शंकरलाल रोत, नाथुभाई गमेती बयौडा, देवीलाल रोत, बसु रोत धरतीमाता, शिवलाल रोत, मोतीलाल रोत, भेमचंद रोत हिराता, मणिलाल रोत, भवानी रोत होली लेमड़ा, उपसरपंच कमलाकांत रोत, कचरा रोत, नारायण रोत बंदड़ा, हरिराम रोत डोल कुंजेला, मनजी रोत, नाना रोत सेलज, वेलजी भाई गमेती वलोता, तेजपाल दहामा, कांतिलाल दहामा, देवा खराड़ी , सुरेश खराड़ी कांतिलाल खराड़ी, वासुदेव रोत, विजयपाल रोत , गौतम रोत, अमृत लाल डामोर, नारायण रोत, मुकेश रोत , गोपाल दहामा, एवं मारगिया, महुडा सहित आंतरी गांव के ग्रामीण शामिल हुए। स्वागत व आभार धनपाल रोत ने व्यक्त किया।