सागवाड़ा। यातायात पुलिस ने सागवाड़ा शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों पर गुरुवार को शिकंजा कसा। यातायात पुलिस प्रभारी राजेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने शहर की गामोठवाडा रोड पर स्थित दुकानों व प्रतिष्ठानों के सामने अवैध रूप से पार्क किए गए मोटरसाइकिलो के चालान काटे और मोटरसाइकिलो चालक मौके पर उपस्थित नहीं होने पर पुलिस ने 4 मोटरसाइकिलो को सागवाड़ा पुलिस थाने पहुचाने की कार्रवाई की।
गौरतलब रहे कि पुलिस प्रशासन ने शहर में यातायात सुचारु रखने के मकसद से खुली सड़क के किनारे पर सफ़ेद लाइन लगाकर लोगों को वाहन पार्क करने की सुविधा भी दी है लेकिन कुछ लोग नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क खड़े करके चले जाते हैं जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। ऐसे गैर जिम्मेदाराना लोगों को सबक सिखाने के मकसद से यातायात प्रभारी राजेंद्र सिंह ने गुरुवार को शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में टीम के साथ दौरा किया। इस दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान काटे। उन्होंने गामोठवाडा रोड स्थित कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरी में अध्ययन करने वालो विद्यार्थियों द्वारा मुख्य सड़क पर नो पार्किंग जोन में पार्किंग किये मोटरसाइकिलो के चालान काटे वही चार मोटरसाइकिलो को सागवाड़ा पुलिस थाने पहुचाने की कार्रवाई की।
यातायात प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कई वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा। यातायात प्रभारी ने शहर वासियों से वाहनों को पार्किंग जोन में खड़े करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रहे इसके लिए लोगों को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए। पुलिस का मकसद किसी को परेशान करना नहीं है लेकिन विवश होकर पुलिस को इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ती है। इसके लिए लोग खुद ही जिम्मेवार हैं।