नियमो का उल्लंघन पर कार्रवाई : सागवाड़ा में यातायात पुलिस हुई सख्त

On

सागवाड़ा। यातायात पुलिस ने सागवाड़ा शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों पर गुरुवार को शिकंजा कसा। यातायात पुलिस प्रभारी राजेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने शहर की गामोठवाडा रोड पर स्थित दुकानों व प्रतिष्ठानों के सामने अवैध रूप से पार्क किए गए मोटरसाइकिलो के चालान काटे और मोटरसाइकिलो चालक मौके पर उपस्थित नहीं होने पर पुलिस ने 4 मोटरसाइकिलो को सागवाड़ा पुलिस थाने पहुचाने की कार्रवाई की।

Copy of ws

गौरतलब रहे कि पुलिस प्रशासन ने शहर में यातायात सुचारु रखने के मकसद से खुली सड़क के किनारे पर सफ़ेद लाइन लगाकर लोगों को वाहन पार्क करने की सुविधा भी दी है लेकिन कुछ लोग नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क खड़े करके चले जाते हैं जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। ऐसे गैर जिम्मेदाराना लोगों को सबक सिखाने के मकसद से यातायात प्रभारी राजेंद्र सिंह ने गुरुवार को शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में टीम के साथ दौरा किया। इस दौरान बेतरतीब खड़े वाहनों के चालान काटे। उन्होंने गामोठवाडा रोड स्थित कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरी में अध्ययन करने वालो विद्यार्थियों द्वारा मुख्य सड़क पर नो पार्किंग जोन में पार्किंग किये मोटरसाइकिलो के चालान काटे वही चार मोटरसाइकिलो को सागवाड़ा पुलिस थाने पहुचाने की कार्रवाई की।

Copy of ws (1)

यातायात प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कई वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा। यातायात प्रभारी ने शहर वासियों से वाहनों को पार्किंग जोन में खड़े करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रहे इसके लिए लोगों को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए। पुलिस का मकसद किसी को परेशान करना नहीं है लेकिन विवश होकर पुलिस को इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ती है। इसके लिए लोग खुद ही जिम्मेवार हैं।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV