जयपुर के बाद अब दक्षिण राजस्थान में एकजुट होंगे ब्राह्मण, सागवाड़ा में 26 मार्च को होगा विप्र महाकुंभ
विप्र महाकुंभ में 11 जिलों से आएंगे हजारों लोग, राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रेस को किया संबोधित
सागवाड़ा | विप्र फाउंडेशन के बैनर तले समाज में सर्वधर्म सद्भावना को लेकर किए जा रहे विप्र महाकुंभ की जानकारी देने विफा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील शर्मा प्रदेश जॉन A के अध्यक्ष केके शर्मा, मुख्य संयोजक भूपेंद्र पंड्या जिलाध्यक्ष डूंगरपुर नारायण लाल पंड्या, सागवाड़ा प्रकाश चंद्र व्यास,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सार्दुल चौबीसा सहित पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता आयोजित की l
केके शर्मा ने कहा कि सामाजिक सौहार्द व समरसता की विशाल भावना के साथ विप्र फाउंडेशन द्वारा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है l सुनील शर्मा ने बताया कि विप्र हमेशा से ही सर्व समाज को लेकर चलने वाला रहा है l अखंड भारत के स्वर्णिम युग के पुनः उत्थान के प्रयासों में विप्र अपना संपूर्ण न्योछावर करेगा l राष्ट्र की उन्नति समाज में आपसी भाईचारा से ही संभव है जिसके लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा सर्व हिताय कार्य किए जा रहे हैं l संयोजक भूपेंद्र पंड्या ने जन जन में आत्मीयता विस्तार हेतु ऐसे आयोजन की आवश्यकता बताई क्योंकि विचार क्रांति शुद्धिकरण अभियान आने वाली पीढ़ी को सुदृढ़ बना सकता है l ब्राह्मण कभी जातिवादी नहीं रहा है वह सदा 36 कोम को एक जाजम पर बिठाने का सर्व हिताय का चिंतन करता है l
विप्र महाकुंभ के माध्यम से समाज में पवित्र सोच के साथ कर्म का बीजारोपण किया जा रहा है l जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास ने पंचतत्व के आह्वान के साथ शांति स्थापना की बात कही पदाधिकारियों ने विप्र महाकुंभ की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विप्र ने इस आयोजन में अपनी क्षमता अनुसार धन की अथवा समय की आहुति दी है l