भाजपा नेता और पार्षदों पर कच्ची बस्ती में पट्टे लेने का आरोप, पट्टों को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी संस्थान के अध्यक्ष सांसद कनकमल कटारा को की बक्शीश- कांग्रेस जिलाध्यक्ष
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में लगाए आरोप
सागवाड़ा। सागवाड़ा नगर पालिका में वर्ष 2012 में भाजपा के बोर्ड में कच्ची बस्ती के नाम से पट्टों की बंदरबांट करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। रविवार को जिला कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश खोडनिया, पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया और उपाध्यक्ष राजु मामा शेख की मौजूदगी में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा बोर्ड में कच्ची बस्ती के नाम पर नगर की बेशकीमती भूमि के पट्टे बनाने का आरोप लगाया गया है।
प्रेसवार्ता में बताया कि भाजपा नेताओं ने करीब 7500 स्क्वायर फीट भूमि को वर्ष 2012 में कच्ची बस्ती के नाम पर झूठा शपथ पत्र देकर ले लिया। उसके बाद उक्त भूमि को वर्तमान सांसद कनकमल कटारा जो कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी संस्थान सागवाड़ा के अध्यक्ष हैं उनके नाम बक्शीश रजिस्ट्री कर दी गई। खोडनिया ने बताया कि वर्ष 2012 में भाजपा के नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट, पार्षद रजनीश व्यास और भाजपा नेता प्रवीण गोगरोत ने 2500-2500 स्क्वायर फीट के तीन पट्टे कच्ची बस्ती में लिए थे। तीनों ने कच्ची बस्ती में जो पट्टा लिया है वो झूठा शपथ पत्र देकर लिया है। इसके बाद भाजपा के तीनों नेताओं ने 2019 में अपनी भूमि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी संस्थान सागवाड़ा के अध्यक्ष वर्तमान सांसद कनकमल कटारा के नाम पर बख्शीश कर दी। इस दौरान भी सागवाडा नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड था।
खोडनिया ने बताया कि तत्कालीन भाजपा बोर्ड में करीब 400 पट्टे कच्ची बस्ती में आवंटित किए गए थे जिसमें 200 पट्टे ऐसे हैं जिसमें बंदरबाँट की गई। सागवाडा नगर की बेशक़ीमती भूमि को बंदरबांट करके आपस में बाँट लिया है।इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंधु पाठक, ध्यानीकाका कंसारा, प्रदीप जोशी, अशोक जैन, संजय सारगिया, भरत भट्ट, पार्षद विमल कलासुआ, भरत जोशी सहित कई पार्षद मौजूद थे।
खोडनिया का चैलेंज 3 हज़ार पट्टों की जांच करा ले भाजपा
कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया ने कहा कि कांग्रेस के बोर्ड द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान में दिए गए 3000 पट्टों के बारे में भाजपा के नेता झूठा आरोप लगा रहे हैं । भाजपा के नेता इन 3000 पट्टों की जांच किसी भी एजेंसी से करा लें।
खोडनिया ने कहाँ कि मैं भाजपा के नेता और सांसद को चैलेंज देता हूं कि वह इन पट्टों की जांच करा कर उसमें एक भी पट्टा फर्जी तरीके से जारी हुआ है यह साबित करके बता दें। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष राजू मामा शेख ने भी बताया कि भाजपा के नेताओं द्वारा उन पर भी चार पट्टे गलत तरीके से लेने का आरोप लगाया है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि उन्हेंने पुश्तैनी जमीन के पट्टे लिए हैं जिसके नियमानुसार दस्तावेज भी नगरपालिका को दिए हैं।
इनका ये कहना है-
"नियमानुसार कार्यवाही हुई है। किसी भी प्रकार से इस मामले में गलत नही है। विपक्ष द्वारा सिर्फ राजनीति की जा रही है।" - कनकमल कटारा, सांसद