सागवाड़ा | विद्या निकेतन गामडा ब्राह्मणिया मे पुर्व छात्र सम्मेलन व दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता दीपसिंह चोहान,मुख्य अतिथि पुर्व छात्र शैलेष पाटीदार एवं मुख्य वक्ता विभाग के महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख विष्ण बुनकर एवं विशिष्ट अतिथि हरीश जोशी, अनिल उपाध्याय, चन्दन सिंह चौहान रहे। माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
अतिथि परिचय विद्यालय की पुर्व आचार्या दीपिका मेहता ने व स्वागत समिति के सदस्यों ने किया। पुर्व छात्र जितेन्द्र पाटीदार, कर्तव्य जोशी, जयेश पाटीदार, कपिल प्रजापत, सुरभि उपाध्याय, रजत उपाध्याय, हिमांशु उपाध्याय ने अपने अनुभव साझा किए एवं विद्या भारती संस्थान की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय द्वारा संस्कार पोषित किए जाते है और भैया बहिन को माता पिता के चरण स्पर्श करना और आदर्श संस्कार सिखाया जाता है। अध्यक्ष ने कहा कि आप सब ने यहा शिक्षा प्राप्त की और आज आप उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर है आज विद्यालय के पूर्व छात्र या तो सरकारी सेवा दे रहे है या निजी संस्थानों में कार्यरत है। उनकी ओर से पुर्व छात्रो को आशीर्वाद दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने पुर्व छात्रों से परिचय किया गया । उन्होंने कहा कि अँग्रेज़ी मिडियम का बालक हिंदी मे अध्ययन नही कर सकता परंतु हिंदी माध्यम मे पढने वाला अँग्रेजी मे अध्ययन कर सकता है। आज की आधुनिकता के युग मे कम शुल्क मे अच्छी पढाई देने वाला संस्थान है। विद्या भारती संस्थान पुरे देश मे संचालित है। विद्या निकेतन मे पढने वाले भैया बहिन को संवेदना जाग्रत करने का काम करती है। संचालन भारत शर्मा व आभार संस्था प्रधान रुपेश दवे ने जताया।
इस अवसर पर ममता चौहान, मोहिता जोशी, धर्मिष्ठा सिसोदिया, प्रवीणा जोशी, प्रेरणा जोशी, मनोज बामनिया, शंकरलाल मीणा, निकिता जोशी, केतना सुथार उपस्थित थे।