भुगतान नहीं होने पर नाराज व्यापारी ने श्मशान घाट पर की तोड़फोड़, पाडवा ग्राम पंचायत का है मामला |
सागवाड़ा | सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में व्यापारी को टीन शेड सामग्री का भुगतान नहीं मिलने पर श्मशान घाट पर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है । यह मामला है सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के पाड़वा ग्राम पंचायत का जहां एसएफसी मद से 5 लाख का श्मशान घाट निर्माण हुआ है। श्मशान घाट निर्माण के सामग्री सप्लायर ने एक व्यापारी से टीन शेड का सामान खरीद कर पाड़वा पंचायत को सप्लाई किया था। काफी समय होने के बाद भी पाड़वा पंचायत के सामग्री सप्लायर ने व्यापारी को भुगतान नहीं किया । जिससे नाराज होकर व्यापारी दामोदर पंचाल ने पाड़वा श्मशान घाट पर जाकर तोड़फोड़ की और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पंचायत के सामग्री सप्लायर और ग्राम पंचायत पर अपनी नाराजगी जताई।
इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत पाड़वा के सामग्री सप्लायर चामुंडा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हितेश आचार्य ने बताया कि मैंने दामोदर पंचाल से लोहे का सामान खरीद कर पंचायत को सप्लाई की थी पंचायत द्वारा मुझे भुगतान अभी हुआ नहीं है इसलिए मैंने उसको भुगतान नहीं किया।
वहीं पंचायत के विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर निलेश जोशी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पंचायत का दामोदर पंचाल से सीधा कोई लेना देना नही। एसएससी मद से इस श्मशान घाट का निर्माण करवाया जा रहा है निर्माण हाल ही में पूर्ण हुआ है और इसके भुगतान के लिए प्रक्रिया शुरू है । यह मामला मटेरियल सप्लायर चामुंडा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर व दामोदर पांचाल के बीच में है पंचायत का इससे कोई सीधा संपर्क नहीं है ।