सागवाडा प्रज्ञायोगी दिगम्बर जैनाचार्य गुप्तिनन्दी महाराज के शिष्य प्रज्ञाश्रमण आचार्य सुयशगुप्त महाराज के कर कमलों से आगामी 19 जुलाई को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले मे जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करने वाली सप्तम प्रतिमाधारी बह्यचारी सुशिला बहन व बाल ब्रह्मचारी सन्ध्या बहन का गोद भराई समारोह सकल जैन समाज सागवाडा के संयोजन मे शनिवार रात्रि को आयोजित हुआ |
समाज के प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया ने बताया कि दीक्षार्थी के परिजन बड़ी बहन सरोज कपिल पंचोरी के आवास पर आयोजित गोद भराई समारोह के प्रारंभ मे सेठ महेश नोगामिया ,पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र खोडनिया ,पवन कुमार गोवाडिया ,ट्रस्टी आश्विन बोबडा व दिनेश मेहता द्वारा आदिनाथ भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया साथ ही दीक्षार्थी सन्ध्या दीदी के मंत्रोच्चारण के साथ 48 दीपक प्रज्जवलित कर भक्तामर दीप अर्चना की गयी |बाद मे समाज जन द्वारा श्रीफल ,विविध फल व मंगल द्रव्य से दोनो दीक्षार्थियों की गोद भराई रस्म की गयी साथ ही परिजन व उपस्थित समाजजनों द्वारा दीक्षार्थी की गोद भराई कर आशीर्वाद लिया
मानस ,केतन पंचोरी द्वारा श्रीफल प्रभावना वितरण किया गया इस अवसर पर राजमल शाह, युवा मंच अध्यक्ष
वैभव गोवाडिया ,मितेष शाह ,भूपेश जैन चितरी, केसरी मल शाह ,कीर्ति भाई सरार्फ ,प्रदीप दोसी , विशाल गोवाडिया, बिहारी लाल पालविया ,प्रेरणा शाह,पूजा पगारिया,रेखा पंचोरी उपस्थित थे