सागवाड़ा | घोटाद ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों को भी मिले शीतल जल इसके तहत ग्राम पंचायत घोटाद के पीईईओ वैचात डेंडोर के नेतृत्व में शिक्षकों ने एक शिक्षक 5 परिंदे अभियान का शुभारंभ पंचवटी विद्यालय से किया l पर्यावरण प्रेमी जय प्रकाश पाटीदार ने सामाजिक सरोकार के तहत प्रतिवर्ष चलाए जा रहे परिंदों के लिए परिंडा अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए पक्षियों का होना नितांत आवश्यक है ग्रीष्म ऋतु में पक्षी अकारण काल का ग्रास ना हो जाए इसलिए परिंडो में शीतल जल सतत भरकर इन्हें बनाए रखना नितांत आवश्यक है l
संस्था प्रधान धन कुंवर जैन ने पर्यावरण संरक्षण तथा जल मितव्ययिता की शपथ दिलाई l इस अवसर पर महिपाल सिंह चौहान, समाजसेवी नरेश पाटीदार, विनीता भटेवरा, नित्या भट्ट,भानु वैष्णव, मंजू कटारा, एसएमसी अध्यक्ष मोहनलाल डिंडोर सहित छात्र व अभिभावक उपस्थित थे l संचालन थावरचंद डोडियार ने किया l