सागवाड़ा। पंचवटी रोड पर श्रीराम नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में सोमवार से तन शुद्धी मन शुद्धि संजीवनी साधना शिविर में मंगलवार को देव संस्कृति विश्वविद्यालय की यगाचार्या विभा आर्य और प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा योग प्राणायाम का अभ्यास कराया।
शिविर प्रभारी हरिमुख भट्ट ने बताया कि जिला समन्वयक भूपेंद्र पंड्या, दीपक जोशी के मार्ग दर्शन में वीरेंद्र सिंह, करणसिंह चूंडावत, बृजमोहन शर्मा, आशा शर्मा, निर्मला जोशी, प्रवीण जोशी, नारायण प्रसाद महंतो, जसु भाई परमार, भगवान लाल कलाल, राजेंद्र स्वरुप पुरोहित, शशांक राय समेत शिविरार्थियों ने योगाभ्यास किया।
मुख्य प्रबंध ट्रस्टी नारायण लाल पंड्या ने बताया कि 10 दिवसीय संपूर्ण निशुल्क आवासीय शिविर में रोजाना सुबह 3 बजे जागरण, जप, ध्यान, प्राणायाम, यज्ञ के बाद योगाभ्यास के बाद रस आहार और फलाहार के बाद दोपहर में जप और साईं कालीन जब के बाद ज्ञान गोष्टी का आयोजन हो रहा है। शिविर में राजस्थान, झारखंड, गुजरात, ऋषिकेश से शिवरार्थियो ने भाग ले रहे है।