ओबरी। ओबरी पुलिस थाने में शनिवार को थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राव की अध्यक्षता में साइबर क्राइम की रोकथाम व बढ़ती सड़क दुर्घटना को कम करने को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में थाना प्रभारी राव ने बताया कि साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आॅनलाइन लेने देन करते समय सर्तकता बरते हुए यूजर पासवर्ड शेयर नहीं करें। राव ने बताया कि फोन पर आपको लोन देने के प्रलोभन झांसे देकर आपके अकाउंट नम्बर व एटीएम नम्बर सहित पासवर्ड लेकर आपके खाते से रुपए निकाल लिए जाते है। कोई भी बैंक लोन देने के लिए आपको आगे से फोन नहीं करेंगी। और न ही आपके अकाउंट नम्बर, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर मांगेगी। अगर इस तरह से आपके पास कोई फोन आता है तो उसको तुरंत काट दें और अपने किसी भी जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी साझा नहीं करें। उन्होंने कहा कि आपके आसपास साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने में मदद करें। पुलिस ने साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए सीएलजी सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। राव ने नो पार्किग में वाहन पार्क नहीं करने, सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट पहनने, मोबाइल पर बात करते हुए, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, वाहन बीमा, आरसी, पीयूसी के कागज पूर्ण रखने के निर्देश देते हुए इन नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सरपंच शंकरलाल डामोर, भोपालसिंह पवार, हीरालाल पटेल, जिला परिषद सदस्य माया कलासुआ, बंसीलाल रोत, नटवरलाल पटेल, चंदनसिंह चौहान, दिलीप जोशी, रमेश कटारा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के मुद्दों पर चर्चा की।