क्रिकेट प्रतियोगिता : खेलों से सामाजिक सद्भावना का विकास संभव
मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज 03 चौखला की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
ओबरी। मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज 03 चौखला ओबरी, सागवाड़ा व गरियता के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को समाज की भूमि गोवाडी स्थित जोधपुरा गांव में बनाए गए खेल मैदान पर 3 चौखला अध्यक्ष नानूलाल पटेल की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि कन्हैयालाल कोलखंडा, संरक्षक भोगीलाल पाड़वा एवं विशिष्ट अतिथि मणिलाल गोवाड़ी, देवीलाल सूरजगांव, देवीलाल कोकापुर, दिनेश, ईश्वरलाल कुंआ, रमनलाल बबला चिखली, भंवरलाल वरदा, मोहनलाल सागवाड़ा, अशोक रणोंली, भरत सागवाड़ा, युवा अध्यक्ष हंसमुख पटेल, राजू वरसिंगपुर, रघुनाथ वरसिंगपुर, जनरल मैनेजर अशोक जोगीवाडा, हीरालाल, नटवरलाल ओबरी के आतिथ्य में कुल देवता स्तुति दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाज अध्यक्ष पटेल ने कहा की खेलों से सामाजिक सद्भावना विकसित होता है। संरक्षक भोगीलाल ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। साथ ही साथ समाज बंधुओं का दीपावली स्नेह मिलन भी हो जाता है। भंवरलाल वरदा ने कहा कि खिलाड़ी जीते या न जीते खेल जीतना चाहिए। उद्घाटन समारोह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए खेल समिति अध्यक्ष नटवरलाल पादरा ने कहा कि इस बार समाज की 16 टीमें इस आयोजन का हिस्सा बन रही है। मीडिया प्रभारी सुभाष कलाल व चन्द्रेश कलाल ने समाज द्वारा क्रय की गई जमीन पर होने जा रही पहली क्रिकेट प्रतियोगिता में युवाओं को खेल भावना से खेलने की अपील की।
गरियता ने बिग बॉस को हराया, कौशिक गरियता रहे मैन ऑफ द मैच
तीन दिन चलने वाले इस प्रतियोगिता में 16 टीमों के करीब 180 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन मैच में बिग बॉस और गरियता के बीच हुआ जिसमें गरियता ने बिग बॉस को हराया जिसमें कौशिक गरियता मैन ऑफ द मैच चुने गए। इसी प्रकार अन्य मुकाबलों में कलाल ब्रदर्स ने मेवाड़ा ब्रदर्स को, रॉकस्टार ने चौरासी को, जिसमें रॉकस्टार टीम के प्रमोद कलाल ने नाबाद 96 रन बनाए। इसी प्रकार चौथा मैच शिव शक्ति डूंगरपुर ने ओबरी, सहस्त्रबाहु 11 ने आशापुरा को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।