मनरेगा संविदा कार्मिकों को नये संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग
भाजपा प्रदेश मंत्री कटारा को मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष के नाम सौपा ज्ञापन
सागवाड़ा। महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ बांसवाड़ा ने भाजपा प्रदेश मंत्री से मुलाकात अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सोपा । भाजपा प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अनिता कटारा के सागवाड़ा निवास पर संघ के पदाधिकारी ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सोप कर अपनी मांगों से अवगत कराया । मनरेगा संविदा संघ ने ज्ञापन देकर बताया कि मनरेगा योजना के तहत 15 वर्षो से हम 160 कार्मिक कार्यरत है। जिसमे रोजगार सहायक, डाटाएंट्री ओपरेटर शामिल है। नये संविदा सेवा नियम 2022 में राजस्थान के समस्त संविदा नरेगा कार्मिको एवं पायलट प्रोजेक्ट में शामिल 6 जिलों मे से 5 जिलों के संविदा कार्मिकों को नये संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल किया जा चुका है किन्तु बांसवाडा जिले के 160 ग्राम रोजगार सहायक एवं डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटरों को जिला परिषद बांसवाडा द्वारा नियमों का हवाला देते हुये इसमे शामिल नही किया गया है।
महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ बांसवाड़ा ने भाजपा प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अनिता कटारा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नाम ज्ञापन सौपकर नये संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग की है। वही कटारा ने संघ के पदाधिकारियों को उचित आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से संबंधित मांगो पर चर्चा करने की बात कही।
इस अवसर पर दिनेशचंद्र बारोट, लवजी पाटीदार, विपुल जोशी, कालूराम डामोर, प्रमोद जैन, नवीन पाटीदार सहित महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक संघ बाँसवाड़ा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।