सागवाड़ा | मानस मण्डल का 690 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन खेड़ा कच्छवासा मे कन्हैयालाल गणपतलाल चौबीसा के निवास स्थान पर हुआ।यजमान परिवार द्वारा रामजी व हनुमानजी की प्रतिमा पर तिलक व पुष्प माला पहनाकर पूजा अर्चना करने के बाद उनके द्वारा मंडल सदस्यों का तिलक लगाकर व उपरणा ओढा कर, शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। धार्मिक आयोजन के प्रारंभ में जितेंद्र सुथार ने गणपति पूजन व भरत भट्ट ने सरस्वती वंदना करने की।
जिसके बाद सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का गान जितेंद्र कलाल व सौरभ भट्ट द्वारा की गईं। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने राम कहानी सुनो रे राम कहानी....जुगल सोनी ने मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा....जितेंद्र कलाल ने बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उबारो....सहित कई भजन प्रस्तुत किये। विभिन्न वाद्ययन्त्रों पर भगु दर्जी, भूपेश चौहान, उत्तम पंचाल, प्रणय सोनी, सचिन रावल ने संगत दी। अंत मे यजमान परिवार ने सभी सदस्यों को मिल्टन वाटर बोतल भेंट की। हनुमान चालीसा का पाठ धार्मिक पंचाल द्वारा करने के बाद आरती यजमान परिवार द्वारा उतारी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी हर्षित चौबीसा, चन्द्रशेखरजी, नटवरलालजी, भूपेंद्रजी, ओमप्रकाशजी, विनोद चौबीसा, प्रदीपजी, मृगेंद्र चौबीसा,कपिल, कमल किशोर चौबीसा,जितेंद्र गर्ग, राजेन्द्र कलाल, ओमप्रकाश चौबीसा, इंद्रलाल चौबीसा, ललित, लोकेश, कन्हैयालाल चौबीसा, नारायणलाल सेवक,अरविंद चौबीसा,चंदूलाल, अश्विन, राहुल सहित कई धर्मप्रेमी मौजूद रहे।