सागवाडा ।। DHSS हूमडपुरम का प्रमोशनल वीडियो आज लांच हुआ । समाज केअध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने आज वीडियो जारी किया । इस अवसर पर खोड़निया ने कहा कि DHSS ने उपलब्धि अर्जित कर ली है। अब DHSS हूमड़पुरम उदयपुर संभाग के अच्छे विद्यालयों में शुमार हो गया। जैसा जैन समाज का विजन था उस स्तर का और उसके अनुरूप DHSS प्रगति कर रहा है। अब वागड़ व मेवाड़ के निवासियों को अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नही होगी। उनके लिए एक श्रेष्ठ विद्यालय हूमडपुरम सागवाडा में तैयार है। समाज के महासचिव अशोक दोसी ने बताया कि शिक्षण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनपाल लालावत के नेतृत्व में DHSS ने विगत एक वर्ष में इंफ्रास्ट्रक्चर व अकादमिक क्षेत्र में खूब प्रगति की है जिसे समाज और वागड़ के लोगो के बीच पहुँचाया जाना जरूरी है। इस हेतु युवा महासभा के समन्वयक आदिश खोडनिया के निर्देशन में यह वीडियो तैयार करवाया गया है।हाथ कंगन को आरसी क्या की कहावत को सार्थक करते इस वीडियो में आप स्वयं हूमडपुरम की नैसर्गिक और प्राकृतिक छटा के बीच स्थित इस विद्यालय का नजारा स्वयं अपनी आंखों से देख सकते है।
हूमड़पुरम सागवाडा का प्रमोशनल वीडियो आप देख सकते है
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/_H_Nd1fVzR4\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>