जागरूक रक्तवीर : जन्मदिन पर मौज मस्ती छोड़कर किया रक्तदान, युवाओं मे रक्तदान का दिखा उत्साह।

On

बांसवाड़ा/सागवाड़ा। वागड़ अंचल मे रक्तदान के क्षेत्र मे जागरूकता की कमी के चलते कई लोगो मे रक्तदान को लेकर कई भ्रान्तियाँ थी। जिसको लेकर अधिकांश रक्तदान शिविरो मे युवा रक्तदान से दूरी बनाते नज़र आ रहा था। लेकिन क्षेत्र मे कुछ समय से आमजन मे रक्तदान को लेकर जो भ्रांतिया पनप रही थी उसमे थोड़ी बहुत लगाम लगी है।

रक्तदान शिविरो से युवाओं मे आई जागरूकता

रक्तदान के क्षेत्र मे कार्य करने वाली अलग संस्थाओ द्वारा समय समय पर अलग अलग क्षेत्रो मे रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे है जिसमे आमजन को रक्तदान के महत्वो की जानकारी देते हुए जागरूक कर रहे है। जिससे आज क्षेत्र का युवा वर्ग रक्तदान का महत्व समझते हुए आगे आकर स्वेछिक रक्तदान कर रहा है।

IMG-20230622-WA0255

बांसवाड़ा के युवा ने अपने जन्मदिन को बनाया यादगार

वही कुछ ऐसी ही तस्वीर बांसवाड़ा जिले से देखने को मिली है। बांसवाड़ा मे एक युवा जिसका नाम यश डामोर है । यश डामोर द्वारा 18 साल की आयु पूर्ण होते ही जन्मदिन को खास बनाते हुए महात्मा गाँधी ब्लड़ बैंक बाँसवाड़ा दोस्तों के साथ पहुँचकर रक्तदान किया गया।

IMG-20230622-WA0256

सागवाड़ा मे युवाओं मे दिखा उत्साह

वही डूंगरपुर जिले सागवाड़ा मे भी युवाओं मे रक्तदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। सागवाड़ा मे ज़ील ब्लड बैंक मे 3 युवा रक्तवीरो व एक रक्तवीर ने सरकारी अस्पताल की ब्लड बैंक मे पहुंचकर रक्तदान किया। सागवाड़ा मे रक्तदान करने वाले रक्तवीर मे अब्बास कोका, कुतुब साइकिलवाला, पवन वैरागी सन्नी दवे है। जिन्होंने मानवीयता की मिसाल देते हुए रक्तदान मे भागीदारी निभाई। इस अवसर पर युवाओं ने बताया कि चाहे जन्मदिन हो या कोई खास अवसर हो उस दिन रक्तदान कर उस पल को यादगार बना देना चाहिए। क्षेत्र के युवाओ से आगे आकर अधिक से अधिक रक्तदान मे भागीदारी देने की अपील की।

इनका रहा सहयोग 

इस अवसर पर रौटरी क्लब अध्यक्ष राहुल सराफ़, सपना फाउंडेशन नगर कॉर्डिनेटर रोहित गणावा, रोहित निनामा, सागवाड़ा सह प्रभारी अजय बुझ, मित्र, जयेश , ललित, अभी , अविनाश राठौर,गोविन्द , रौनक, हिमांशु ,संजय , मुकेश जी बामणिया, हुसैन उज्जैन, अब्दुल कादेर, नवीन कलाल उपस्थित रहे। ब्लड बैंक से नरेंद्र सर, नम्रता, विक्रम , मोहन का सहयोग रहा।

Advertisement

Related Posts

Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, प्रतिमाओं की निकली शोभायात्रा
सागवाड़ा। गोवाड़ी में राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार को सर्व समाज द्वारा 551 कलशों और प्रतिष्ठित होने वाली...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Latest News

Advertisement

Live Cricket

वागड़ संदेश TV