जागरूक रक्तवीर : जन्मदिन पर मौज मस्ती छोड़कर किया रक्तदान, युवाओं मे रक्तदान का दिखा उत्साह।
बांसवाड़ा/सागवाड़ा। वागड़ अंचल मे रक्तदान के क्षेत्र मे जागरूकता की कमी के चलते कई लोगो मे रक्तदान को लेकर कई भ्रान्तियाँ थी। जिसको लेकर अधिकांश रक्तदान शिविरो मे युवा रक्तदान से दूरी बनाते नज़र आ रहा था। लेकिन क्षेत्र मे कुछ समय से आमजन मे रक्तदान को लेकर जो भ्रांतिया पनप रही थी उसमे थोड़ी बहुत लगाम लगी है।
रक्तदान शिविरो से युवाओं मे आई जागरूकता
रक्तदान के क्षेत्र मे कार्य करने वाली अलग संस्थाओ द्वारा समय समय पर अलग अलग क्षेत्रो मे रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे है जिसमे आमजन को रक्तदान के महत्वो की जानकारी देते हुए जागरूक कर रहे है। जिससे आज क्षेत्र का युवा वर्ग रक्तदान का महत्व समझते हुए आगे आकर स्वेछिक रक्तदान कर रहा है।
बांसवाड़ा के युवा ने अपने जन्मदिन को बनाया यादगार
वही कुछ ऐसी ही तस्वीर बांसवाड़ा जिले से देखने को मिली है। बांसवाड़ा मे एक युवा जिसका नाम यश डामोर है । यश डामोर द्वारा 18 साल की आयु पूर्ण होते ही जन्मदिन को खास बनाते हुए महात्मा गाँधी ब्लड़ बैंक बाँसवाड़ा दोस्तों के साथ पहुँचकर रक्तदान किया गया।
सागवाड़ा मे युवाओं मे दिखा उत्साह
वही डूंगरपुर जिले सागवाड़ा मे भी युवाओं मे रक्तदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। सागवाड़ा मे ज़ील ब्लड बैंक मे 3 युवा रक्तवीरो व एक रक्तवीर ने सरकारी अस्पताल की ब्लड बैंक मे पहुंचकर रक्तदान किया। सागवाड़ा मे रक्तदान करने वाले रक्तवीर मे अब्बास कोका, कुतुब साइकिलवाला, पवन वैरागी सन्नी दवे है। जिन्होंने मानवीयता की मिसाल देते हुए रक्तदान मे भागीदारी निभाई। इस अवसर पर युवाओं ने बताया कि चाहे जन्मदिन हो या कोई खास अवसर हो उस दिन रक्तदान कर उस पल को यादगार बना देना चाहिए। क्षेत्र के युवाओ से आगे आकर अधिक से अधिक रक्तदान मे भागीदारी देने की अपील की।
इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर रौटरी क्लब अध्यक्ष राहुल सराफ़, सपना फाउंडेशन नगर कॉर्डिनेटर रोहित गणावा, रोहित निनामा, सागवाड़ा सह प्रभारी अजय बुझ, मित्र, जयेश , ललित, अभी , अविनाश राठौर,गोविन्द , रौनक, हिमांशु ,संजय , मुकेश जी बामणिया, हुसैन उज्जैन, अब्दुल कादेर, नवीन कलाल उपस्थित रहे। ब्लड बैंक से नरेंद्र सर, नम्रता, विक्रम , मोहन का सहयोग रहा।