सागवाड़ा | ब्लाॅक के राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि को लेकर विशेष प्रयास करते हुए विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे प्रारंभ की गई । सीबीईओ नरेंद्र एल भट्ट ने बताया कि नवीन सत्र 2024-25 के प्रवेशोत्सव के तहत चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाई गई है जिसके सफल क्रियान्वयन व मोनिटरिंग हेतु टीमों का गठन किया गया है। 13 से 1 जुलाई तक प्रवेश उत्सव का प्रथम चरण मनाया जा रहा है जिसमें हाउस होल्ड सर्वे के माध्यम से बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। 2 से 17 जुलाई तक विशेष नामांकन अभियान में सीआरसी प्रविष्टि की जाएगी। प्रवेश उत्सव के दूसरे चरण 18 से 24 जुलाई तक व 25 जुलाई से 16 अगस्त में विशेष अभियान के माध्यम से शिक्षा से वंचित प्रत्येक छात्रों को विद्यालय से जोड़ा जाएगा । भट्ट ने बताया कि इसमें निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर से मिले निर्देशों के अनुरूप एसडीएमसी व पूर्व छात्र परिषद सदस्यों का सहयोग लिया जा रहा है तथा बैनर ,पोस्टर, रैली के माध्यम से आकर्षक जन जागरण मनाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय के कैचमेंट एरिया में यदि कोई बाल मजदूर पाया जाता है तों उसे उससे मुक्त कराकर विद्यालय से जोड़ने तथा राजकीय विद्यालयों की लाभकारी योजनाओं को सतत अभिभावक संपर्क के माध्यम से जन-जन तक पहुंच कर बालकों का ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राम पंचायत घोटाद के पीईईओ वेचात डेंडोर के नेतृत्व में शिक्षकों की टोलिया ने पंचवटी के अलग-अलग फलों में जाकर बालकों व अभिभावकों से संपर्क किया। इस अवसर पर शिक्षाविद् जयप्रकाश पाटीदार सिलोही ,मोहनलाल डेंडोर, समाजसेवी नरेश पाटीदार सेलोता, महिपाल सिंह चौहान, अरविंद डामोर आदि उपस्थित थे।