सागवाड़ा । भाजपा के नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट ने विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया एवं कांग्रेसी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को राजनैतिक द्वेषता के कारण झूठे एवं मनगढ़ंत बताया।
भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट ने बताया कि नगरपालिका की ओर से नियमानुसार पट्टा जारी किया गया था तब भाजपा में कोई भी दायित्व नहीं था और ना ही पार्टी का प्राथमिक सदस्य था। रजनीश व्यास उस समय पार्षद नहीं थे और ना ही प्रवीण गोगरोत किसी पद पर था। तीनों को पट्टे जारी हुए है तब हम तीनों ने आम नागरिक की हैसियत से नियमानुसार नगरपालिका में आवेदन किया था जिस पर जांच पड़ताल कर नियमानुसार नगर पालिका सागवाड़ा ने पट्टे जारी किए थे। नगरपालिका की ओर से रजिस्टर्ड कार्यालय से रजिस्टर कराया था इसके बाद भाजपा में सक्रियता बढऩे से ये पट्टे शुदा भूमि वर्ष 2019 में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी संस्थान को नि:शुल्क भेंट की थी। उस समय संस्था के अध्यक्ष कनकमल कटारा थे और वो उस समय सांसद नहीं थे। संस्था के अध्यक्ष होने के नाते संस्था के पदीय हैसियत से भूमि दान का दस्तावेज उनके पक्ष में निष्पादित किया था। भाजपा के नेताओं की ओर से एवं सांसद कनकमल कटारा के प्रभाव और पद का दुरुपयोग कर इस तरह से पट्टे जारी करने का आरोप मात्र ओर मात्र राजनैतिक प्रतिद्वंदता और द्वेषता से प्रेरित है।