प्रधानमंत्री की उपयोगी योजना हर कार्यकर्ता हर जन तक पहुंचाए - विस्तारक पटेल
विधानसभा बैठक: भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कमजोर बूथ को मजबूत बनाने पर की चर्चा
ओबरी। ओबरी भाजपा मंडल पदाधिकारियों की कमजोर बूथ को मजबूत बनाने, उपयोगी योजना हर कार्यकर्ता हर जन तक पहुंचाने एवं संगठनात्मक के लिए मंगलवार को क्षेत्र के अंधेरी माता मंदिर परिसर में विधानसभा विस्तारक ने बैठक ली। जिसमें मुख्य अतिथि लोक सभा सांसद कनकमल कटारा, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नटवरलाल पटेल ने की तथा विशिष्ट अतिथि विधानसभा विस्तारक लालूराम पटेल, पूर्व प्रधान शंकरलाल डेचा, एस टी मोर्चा जिलाध्यक्ष कान्तिलाल डामोर, महंत रविदास, गटूलाल डेण्डोर रहे। विधानसभा विस्तारक पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपयोगी योजना हर कार्यकर्ता हर जन तक पहुंचाए।
प्रदेश के निदेर्शानुसार भेजे 8 से 31 अक्टूबर तक के निर्धारित कार्यक्रम हर मंडल संपादित करें। दीपावली के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा अनुसार होगा। बताया कि मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं महामंत्री की बैठक लेना, कमजोर मंडल पर पदाधिकारी का बूथों पर प्रवास करना, स्थानीय मुद्दों पर मंडल अनुसार बिजली, पानी, सड़क, बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना सहित काम करने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दिलीप जोशी, आभार महामंत्री चंदनसिंह चौहान ने एवं अतिथियों का स्वागत मंडल मीडिया प्रभारी चन्द्रेश कलाल ने किया।
बैठक में उपाध्यक्ष भारतसिंह, नाथूलाल पाटीदार, देवीलाल रोत, वल्लभ पाटीदार, कालूराम पाटीदार, कान्तिलाल रोत, जय भारती, सुरेश भट्ट, डूंगरपाटीदार, तेज सिंह, रमेश रोत, रामचंद्र रोत, चिराग मेहता, शंकरलाल सुरमणा, युवा मोर्चा के दिनेश प्रजापत, महेन्द्र सिंह, निलेश दवे, सरपंच पार्वती देवी सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमें ओबरी मंडल के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के संदर्भ सभी वक्ताओ ने जानकारी प्रदान की।