ज़ील हॉस्पिटल में चार दिवसीय चिकित्सा शिविर आज से
स्व. गौरीशंकर त्रिवेदी की छठी पुण्यतिथि पर विशेष
सागवाड़ा । वागड़ के सबसे बड़े हॉस्पिटल ज़ील हॉस्पिटल सागवाडा के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर वागड़वासियों को कई सौगातें देने जा रहा है। 24 दिसंबर को ज़ील हॉस्पिटल के चार साल पूरे होने हैं। स्व. गौरीशंकर त्रिवेदी की छठी पुण्यतिथि पर ज़ील हॉस्पिटल सागवाडा में चार दिवसीय विशाल चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। 21 से 24 दिसम्बर तक इन चार दिनों में ज़ील हॉस्पिटल सागवाडा में 40 प्रतिशत छूट के साथ 24 दिसंबर को उदयपुर व अहमदाबाद के 15 विशेषज्ञ डॉक्टर परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही 21 से 24 दिसंबर तक ज़ील अस्पताल में परामर्श और जांचों पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। हेल्थ चेकअप पर भी 40प्रतिशत की छूट रहेगी। 16 से 22 दिसंबर गांवों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सभी शिविर स्थानीय ग्राम पंचायत भवन आयोजित किए जा रहे हैं। गाँव गाँव में आयोजित होने वाले नि शुल्क चिकित्सा शिविर में ज़ील हॉस्पिटल के फिजीशियन डॉ. निखिल और उनकी टीम से परामर्श लिया जा रहा है । 22 दिसंबर को फावटा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। इसी के तहत 26 दिसंबर को सुबह11 से शाम छह बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। ज़ील हॉस्पिटल में राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना के तहत नि शुल्क ऑपरेशन किए जा रहे है। साथ ही आरजीएचएस के तहत नि शुल्क उपचार भी किया जा रहा है।