ओबरी। जिले की उप तहसील ओबरी में संस्कार भारती सागवाड़ा के तत्वाधान में सत्यम शिवम सुंदरम समूह द्वारा ओबरी के गुलमोहर चौक पर सर्व समाज एवं मुख्य यजमान प्रवीण सुथार परिवार के शुभ प्रसंग अवसर पर सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य यजमान एवं सर्व समाज नवयुवक मंडल द्वारा संस्कार भारती के सदस्यों का तिलक एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन व भगवान गणेशजी की आरती के साथ ही किष्किंधा कांड पाठ का वाचन किया गया।
इस दौरान मुकेश भावसार, प्रदीप कंसारा, राम किशोर भावसार, वीरेंद्र सिंह राव, जिग्नेश शाह द्वारा सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का संगीतमय गान किया। पाठ के दौरान मुकेश भावसार ने "लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा" व हितेश भावसार ने "भीड़ पड़ी जब भक्त पुकारे दूर करो प्रभु दुख हमारे" और अश्विन सोनी ने "है जीत तुम्हारे हाथों में" एवं भरत कंसारा ने "दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना" सहित कई भजनों की प्रस्तुतियाँ दी। वही बालेश्वर भावसार द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सर्व समाज नवयुवक मंडल द्वारा संस्कार भारती सागवाड़ा को बालाजी भगवान का एक मोमेंटो भेंट किया गया। अंत में यजमान परिवार द्वारा आरती उतारी गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर शंकरलाल डेचा, हीरालाल पटेल, भोपाल सिंह पवार, नटवरलाल पटेल, संजय पुरोहित,अमर सिंह चौहान, पारसनाथ भोई, दिलीप दवे, केशव चंद्र बारोट, भँवर कलाल, धनजी पाटीदार, कांतिलाल हरिजन, विमेश दवे, मधुकर भावसार, हसमुखलाल पटेल, धर्मेंद्र रोत, दिनेश प्रजापत व विश्वकर्मा महिला मंडल की लक्ष्मीदेवी सुथार, हेत्तल, कृतिका, मेघा दवे सहित बड़ी संख्या में सर्व सनातन समाज की महिला श्रद्धांलू भक्त जन उपस्थित रहे।