जील हॉस्पिटल सर्कल पर भीषण हादसा टला, बेकाबू ट्रक ने हाईमास्क पोल को मारी टक्कर, पोल उखडकर कार पर गिरा
कार चालक हादसे में मामूली हुआ घायल, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
सागवाड़ा। नगर के डूंगरपुर- बाँसवाड़ा रोड पर जील अस्पताल चौराहे पर एक बेकाबू ट्रक ने चौराहे के बीचो बीच लगे हाई मास्क के पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें एक कार और रोडवेज बस को क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह में डूंगरपुर से बांसवाड़ा की तरफ जा रहे एक ट्रक के चालक ने तेज गति गफलत और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क के बीच में लगे करीब 16 मीटर ऊंचे हाई मास्क पोल को टक्कर मार दी। जिससे पोल उखड़ कर कार पर गिर गया। जिससे कार के आगे बोनट व शीशा टूट गया। वही ट्रक के पीछे आ रही गलियाकोट- उदयपुर रोडवेज की बस सागवाड़ा बस डीपो की ओर जा रही थी कि अचानक हुए हादसे में ट्रक के पीछे टकरा गई। जिससे बस का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना को लेकर कार के चालक डेचा निवासी लोचन पुत्र अशोक चौबीसा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। कार में लोचन के साथ उसकी पत्नी सहित दो छोटे बच्चों भी थे। घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई दिग्विजय सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अमित मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे एवं ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में लाकर खड़ा किया।
वही हादसे की जगह पर नगरपालिकाकर्मी और बिजली विभाग के कार्मिकों ने पहुंचकर क्षतिग्रस्त पोल और बिजली के तारो को हटाया गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए दोनों तरफ का यातायात प्रभावित रहा। जिसे ट्रैफिक इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने मौका संभाल कर यातायात बहाल करवाया। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।