सागवाड़ा। अजमेर- भीलवाड़ा रोड़ पर गुलाबपुरा विजयनगर के पास पीकप और कैप्सूल वाहन की टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में दो युवकों की मौत की जानकारी मिलने पर नगर में शोक की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार सागवाड़ा आडिवाट निवासी सुरेश पुत्र सुल्तान ओड़, गोपाल पुत्र रामा खटीक, गजेंद्र पुत्र कचरूलाल खटीक और दिलीप पुत्र बाबूलाल गवारिया अजमेर हाट से बकरे खरीदने गए थे। जहां से वापसी में कैप्सूल वाहन से भीड़न्त में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान सुरेश और गोपाल की मौत हो गई, दिलीप और गजेंद्र को घायल अवस्था में उदयपुर के लिए रेफर किया। सुरेश और गोपाल के शव दोपहर करीब 3 सागवाड़ा पहुंचने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।