नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर निकला विशाल पथ संचलन, आमजन ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का किया स्वागत
On
By वागड़ संदेश
सागवाड़ा | सागवाड़ा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्यानिकेतन स्कूल मधुकर परिसर और माधव परिसर के संयुक्त तत्वाधान में नगर में पथ संचलन निकाला। नगर विस्तारक अरविंद, समाजसेवी नानालाल दर्जी, समिति सचिव मंगलेश वाडेल के सानिध्य में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। स्वागत परिचय संस्था प्रधान जितेंद्र जोशी, नगीन सोमपुरा ने दिया। विस्तारक अरविंद ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए स्वाधीनता संग्राम में बोस के योगदान के बारे में जानकारी दी। संचलन को अतिथि जनों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पथ संचलन में 6 वाहीनीयो में 375 भैया बहनों ने भाग लिया। वाहिनी प्रमुख अलका सोमपुरा, केतना सोमपुरा, विजय लक्ष्मी भाटिया, ममता पाटीदार, बालकृष्ण देसाई, कमल राठौड़, सुशीला राजावत, मनोज शर्मा, नरेंद्र राठौड़, संगीता जानी के सानिध्य में घोष प्रमुख प्रमोद भट्ट के मार्गदर्शन में नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का नगर में जगह जगह पर नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। नगर में रंगोली प्रमुख राखी भावसार, नंदा भट्ट, ख्याति भट्ट, कशिश शर्मा के सानिध्य में जगह जगह पर स्वागत हुआ। संचालन नागेंद्र शर्मा ने किया और आभार जिला शिशु वाटिका प्रमुख शीला जोशी ने जताया।
गामडा ब्राह्मणिया | सागवाड़ा उपखंड के गामडा ब्राहमनिया में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्या भारती संस्थान डूँगरपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन गामडा ब्राह्मणिया मे विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त की योजनानुसार नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126 वी जयंती पर संचलन प्रभारी पुरणनाथ रावल के नेतृत्व मे विराट पथ संचलन निकाला गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक विभाग बाँसवाड़ा जिले से सेवानिवृत्त नाथूलाल पाटीदार व समिति के कोषाध्यक्ष हरीश जोशी का आतिथ्य मिला। सर्वप्रथम माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अतिथि परिचय प्रधानाचार्य रुपेश दवे ने करवाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जीवन परिचय के बारे मे बताते हुए जीवन मे अनुशासन के महत्व को बताया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीणा जोशी व आभार भारत शर्मा ने जताया । अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर संचलन को प्रारंभ कराया ।
संचलन प्रातः 11 बजकर 11 मिनट पर विद्या निकेतन विद्यालय से निकल कर गाँव के गणेश मंदिर, होली चौक,सीनियर विद्यालय ,पाटीदार मोहल्ला,ग्रामीण बैंक ,लक्ष्मीनारायण मंदिर ,भैरव मंदिर होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचा ।संचलन मे भैया बहिनो ने कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासन का प्रदर्शन किया गया ।भैया बहिन महापुरुषों के पात्र बने जिसमें भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, लक्ष्मीबाई, मीरा बाई बनकर पथ संचलन मे चले।संचलन का जगह जगह पर अभिभावकों द्वारा पुष्प वर्षा कर भैया बहिन के उत्साह मे वृद्धि की ।संचलन मे ममता चौहान, मोहिता जोशी,धर्मिष्ठा सिसोदिया, शंकर मीणा,प्रेरणा जोशी,योगिता जोशी,निकिता जोशी मौजुद थे।दिनांक 25 जनवरी 2023 ,बुधवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नवीन भैया बहिन का विद्यारंभ संस्कार किया जाएगा।
ठाकरड़ा | विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय ठाकरड़ा सुभाष चन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में भव्य पथसंचलन ठाकरडा के विभिन्न मार्गो से निकला। पथ संचलन का मार्ग में जगह जगह पर ग्रमीणों द्वारा पुष्प वर्षा एवं गुलाल डालकर संचलन का स्वागत किया। प्रारम्भ में संचलन को वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी महेश चौबीसा, विद्यालय सचिव मोहब्बत सिंह सिसौदिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश शाक्य व आचार्य/दीदी उपस्थित रहे।
संचलन में कुल पांच गणों में 96 भैया बहिनों ने एवं 12 गोष वाधको ने भाग लिया। सभी भैया बहिनों को महेश चौबीसा ने कहा अनुशासित जीवन जीने की बात कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा। इस अवसर पर आचार्य, दीदीयों का अच्छा सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचलन श्री राजेन्द्र पाटीदार ने किया। यह जानकारी घोष प्रभारी गुणवीर सिंह राठौड ने दी
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...