तालाब भरने को खुले द्वार तो कॉलोनी का हो उद्धार

On


सागवाड़ा | नगर के पुनर्वास कॉलोनी की समस्याओं से त्रस्त सर्व समाज प्रतिनिधिमंडल ने पार्षद भारत जोशी व मंदिर कमेटी अध्यक्ष किशोर भट्ट के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड से मिलकर राहत प्रदान करने की मांग की । जितेंद्र जोशी ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र की सबसे बड़ी व सबसे पुरानी रिहाईशी कॉलोनी में लंबे समय से धीमी गति से चल रहे सिवरेज के कार्य से आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः संबंधित फर्म को नियमानुसार तत्काल कार्य पूर्ण करने पाबंद करने की मांग रखी। मोहनलाल पटेल, दीपक उपाध्याय, कन्हैयालाल व्यास, वीरेंद्र सिंह राव ने कॉलोनी के मोक्षधाम निकट पश्चिम दिशा में स्थित  तालाब को  माही कैनाल के पानी से भरने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि  वर्तमान में कॉलोनी में स्थित अधिकतर नलकूप सूख चुके हैं तालाब के भर जाने से पानी को तरसते निवासियों को राहत मिलेगी । उन्होंने कहा कि कैनाल से तालाब के मध्य जगह-जगह झाड़ियां व अन्य कारणों से पानी के आवक मार्ग में रुकावट है उसे दूर करना जरूरी है कुछ दिनों पूर्व केनाल के पानी से तालाब में पानी की आवक भी हुई है । पार्षद भरत जोशी व सेवानिवृत्त अभियंता रमेश वैष्णव ने मोक्ष धाम पर किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में 30 लाख का टेंडर किया गया था जिससे कार्य पूरा नहीं हो पाया है अतः शेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति को शीघ्र जारी किया जावे । मनोज दीक्षित ,योगेश पंण्डया ,राज जोशी ने कॉलोनी बस स्टैंड पर स्थित सबसे पुराने कुएं को पाट दिए जाने का मुद्दा उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रशासन द्वारा पुराने जल स्रोतों को पुनः आबाद कराने के लिए जन जागरण चलाया जा रहा है जिस पर जनमानस स्वप्रेरणा से उनकी सफाई करने पर लगा हुआ लेकिन प्रशासन के बार-बार संज्ञान में लाने के बावजूद इस कुएं को पाटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह प्रशासन नर्म रूख अख्तियार किये हुएं है।  जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने रोष व्यक्त किया। उत्तम पंचाल ,उमेश चौबीसा, नारायण भोई ,पियुष शुक्ला ने कॉलोनी में बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों को बताते हुए कहा कि जल निकासी मार्ग पर लगे अवरोधों तथा अतिक्रमणों को तत्काल हटाने की जरूरत है अन्यथा बारिश के दिनों में समस्या प्रतिवर्ष की तरह विकराल रूप धारण कर लेगी । प्रतिनिधिमंडल ने खाली पड़े भूखंड पर नियमित साफ-सफाई करने हेतु भूखंड मालिकों को पाबंद करने के साथ गणपति मंदिर स्थित चौकी को पुनः शुरू करते हुए नियमित पुलिस कार्मिकों की नियुक्ति करने की भी मांग रखी । उपखंड अधिकारी ने लोडेश्वर तक पानी पहुंचाने के बाद गोवाडी तालाब को भरने हेतु कैनाल से तालाब तक जल आवक  मार्ग को पूर्ण दुरूस्त करने आश्वस्त किया तथा 21 मई को पुनर्वास कॉलोनी का मौका मुआयना कर निवासियों को यथासंभव राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया।
----- 
एसडीएम को ज्ञापन देते कॉलोनी के नागरिक।
-----

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV