सागवाडा मे गौरबंध होटल से अवैध शराब ज़ब्त, होटल में बैठकर शराब पिलाने का मामला
DST ने होटल पर मारा छापा, सागवाडा पुलिस को भनक तक नहीं
सागवाडा। सागवाडा थाना क्षेत्र के सागवाडा शहर में गलियाकोट मार्ग पर स्थित एक होटल में शुक्रवार रात को हुई कार्रवाई में शराब परोसने का मामला सामने आया है। सागवाडा शहर के आस पास के क्षेत्र में कई ऐसे अवैध होटल एवं ढाबे संचालित है। जहाँ अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है। इसकी शिकायत लंबे समय से जिला पुलिस अधीक्षकों की जा रही थी। शुक्रवार को डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसटी ने सागवाडा की एक होटल में कार्रवाई की। जहां शराब की बोतलें मिली।
जिला पुलिस विशेष बल की ओर से की गई इस कार्रवाई की भनक सागवाडा थाने को भी नहीं लगी। बताया जा रहा है कि गलियाकोट मार्ग पर स्थित गौरबंध होटल से क़रीब 25 हज़ार की अवैध शराब को ज़ब्त किया गया है। सागवाडा शहर के आस पास अनैतिक गतिविधियां पिछले कुछ महीनों से बढ़ गई है। शहर से गुजर रहे डूंगरपुर मार्ग गलियाकोट मार्ग, आसपुर मार्ग या फिर बाँसवाड़ा मार्ग यहाँ अवैध रूप से कई ऐसे होटल संचालित हैं जहाँ बैठकर शराब पिलाई जा रही है।