बोहरावाड़ी में अज्ञात बदमाशों ने एक मकान से जेवर और नकदी पर हाथ किया साफ, पीड़ित ने घर में चोरी का मामला कराया दर्ज
सागवाड़ा। नगर के बोहरावाड़ी में अज्ञात बदमाशों ने एक मकान की जाली का झगला तोड़कर घर में प्रवेश कर जेवर और नकदी पर हाथ साफ किए।
जुमात खाने के पीछे बोहराबाड़ी निवासी हातिम अली पुत्र तैयब अली वरदा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गटी 28 मई को खाना खाने के बाद मकान की पहली मंजिल पर सोए थे। अगले दिन सुबह हम उठे तो देखा तो मेरे घर के पिछे कि जाली का जंगला तोडकर अज्ञात बदमाश अन्दर घुसे और घर मे रखी लोहे कि अलमारी तोडकर उसमे रखे मेरे पत्नि के सोने के जेवरात चुडी सोने कि नंग 3, सोने का ब्रेसलेट नंग 1, सोने कि अंगुठी नंग 3 चुराकर ले गए इसके अलावा मेरे कपडो मे रखे 3 हजार रू भी निकालकर ले गए। उक्त चोरो का काफी पता किया मगर कोई पता नही चला। रिपेार्ट में उसी रात मे चोरो ने मेरे पडौसी कुतुबुदीन कोका के वहा भी घर का पिछला दरवाजा तोडकर 25 हजार रू की नकदी चुरा कर ले गए है। रिपेार्ट में कानुनी कार्यवाही की मांग की है। जांच एसआई मणिलाल को सौंपी है।