गोवाड़ी में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने के जेवर एवं मोटर साइकिल पर किया हाथ साफ, चोरी का मामला दर्ज
सागवाड़ा। अज्ञात चोरों ने देराणी एवं जेठानी के घरों में हाथ साफ करते हुए सोने के जेवर एवं मोटर साइकिल चुरा ले गए। पुलिस निरीक्षक हिमांशुसिंह राजावत के अनुसार गोवाड़ी निवासी मनिषा पत्नी रणजीतसिंह राव ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह करीब आठ दिन से पियर गलियाकोट गई हुई थी। घर में सास गोवाड़ी निवासी सविता पत्नी ईश्वरसिंह राव थी। सास सोमवार को पीहर नन्दौड चली गई। मनीषा का पति रणजित सिंह अहमदाबाद में मजदुरी करता है जिससे घर में कोई नहीं था। घर पर ताला लगा हुआ था। मनीषा की काकी वर्षा पत्नी नटवरसिंह राव ने मंगलवार सुबह छह बजे फोन कर घर के ताले टूटे हुए हैं तथा घर में सामान बिखरा हुआ पड़ा है। मनीषा गलियाकोट से गोवाड़ी घर पहुंची।
घर में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
घर मे तिजोरी का ताला टुटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। तिजोरी में रखे हुए जेवर झुमकिया, सोने का टीका, कान की चैने, झुडा दो जोडे अज्ञात चोर ले गए। पडोस में रह रहे मनिषा के जेठ पवनसिंह राव के घर का भी ताला तथा तिजोरी का ताला टुटा हुआ मिला। वहां भी सारा सामान बिखेर दिया। जेठ के घर मे रखी मोटर साईकिल भी चोर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तथा परिजनों तथा पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली। मामले की जांच एसआई सोमेश्वर को दी है।