सागवाड़ा में दर्जी समाज की महिलाओं ने मकर सक्रांति से पूर्व गौशालाओ में कराया गोग्रास

50 वर्षो से अधिक समय से चली आ रही है परंपरा
On

सागवाड़ा । मकर सक्रांति के एक दिन पूर्व सागवाड़ा में प्रतिवर्ष महिलाओ द्वारा गोग्रास का आयोजन की परंपरा को निभाया जा रहा है। आयोजन के तहत सागवाड़ा के पोल का कोठा स्थित सोनिया के मंदिर के पीछे  गोग्रास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर की महिलाओ ने 25 से 30 किलो आटा, 5 किलो देसी घी, 8 लीटर तेल, 20 किलो गुड़ से गांयो के लिए मिश्रण तैयार कर रोटियाँ बनाई गई । महिलाओ द्वारा तैयार रोटियों को सागवाड़ा में विभिन्न गौशालाओ भेजा गया । 

ग्द्स्फग्द्फ्ग

आपको बता दे कि सागवाड़ा में मकर सक्रांति के एक दिन पूर्व महिलाओ द्वारा गोग्रास का आयोजन की परंपरा  पिछले 50 वर्ष से अधिक समय से निभाई जा रही है। सागवाड़ा में सबसे पहले गोग्रास का आयोजन धुलजी भगतजी दर्जी द्वारा प्रारंभ किया गया था जिसने परम्परा का रूप ली लिया। वर्तमान में इस परंपरा को दर्जी समाज की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी मिलकर रोटियाँ बनाते है और आसपास की गौशालाओ तक पशुओं तक गो ग्रास की रोटी पहुंचाई जाती है।

द्फस्द्फस्द

इस अवसर पर भगूभाई दर्जी, भरत पवार, रतिलाल पंचाल, भोगीलाल दर्जी, कमलेश, चंद्रकांत, ओम प्रकाश दर्जी, जुगल पवार, प्रियंक भासरिया, विष्णु भासरिया, विजय पंचाल, नीरज पंचाल, शिवांग पंवार, दुर्गादेवी पंवार, नीमा दर्जी, कृष्णा पंवार, कृष्णा दर्जी, माया पवार, उर्मिला दर्जी, सूर्यकांता दर्जी, परेशा दर्जी, कमलादेवी भावसार, निर्मलादेवी भावसार, लतादेवी भावसार, जितेंद्र जैन, खुशबू पंचाल, रमिला दर्जी , कचरीदेवी  दर्जी, कांतादेवी दर्जी, प्रथम दर्जी, कानू दर्जी, जयू दर्जी, प्रियांशी दर्जी,समर्थ दर्जी, काव्य दर्जी, प्रियांश जैन सहित समाजजनों व श्री श्री उत्तम गोपाल कृष्ण गौशाला एवं सन्मति गौशाला मैं भी गौ रक्षकों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV