सागवाडा में कडाना की भूमि पर चला पीला पंजा, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमियो के कच्चे-पक्के निर्माण किये ध्वस्त
सागवाडा | डूंगरपुर जिले के सागवाडा में कडाना विभाग की सरकारी भूमि पर आज हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की ओर से पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया | इस दौरान जेसीबी की मदद से अतिक्रमियो के कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया | वही प्रशासन ने पूर्व में आवंटित भूमि पर अतिक्रमियो को शिफ्ट करवाया गया |
डूंगरपुर जिले के सागवाडा तहसीलदार रमेश वडेरा ने बताया की सागवाडा में कडाना विभाग की सरकारी भूमि पर लोगो ने अतिक्रमण कर रखा था | उच्च न्यायालय जोधपुर में निर्णित प्रकरण दिनेश चन्द्र जांगा बनाम राज्य सरकार के संबंध में जनहित याचिका के फैसले में अतिक्रमण हटाने के आदेश हुए थे । उस पर कडाना विभाग ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाये थे ओर कुछ अतिक्रमण रह गए थे और जिन अतिक्रमण को हटाया था उनको राज्य सरकार के निर्देश पर सागवाड़ा नगर पालिका ने श्री राम कॉलोनी में विस्थापित किया था। प्लाट मिलने के बाद भी कई परिवारो ने कडाना की भूमि पर कच्चे-पक्के घर बनाकर अतिक्रमण कर रखा था |
जिस पर सागवाडा निवासी याचिकाकर्ता दिनेश जंगा ने वापस उच्च न्यायालय में कंटेप्ट की याचिका दायर की | जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने वापस अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे | वही कोर्ट के आदेश मिलने के बाद कडाना विभाग ने अतिक्रमियो को भूमि खाली करने के नोटिस भी जारी किये थे लेकिन बाजवूद इसके अतिक्रमियो ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया |
वही हाईकोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को सागवाडा प्रशासन ने भारी पुलिस जाब्ते की मौजदूगी में मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया | इस दौरान प्रशासन ने जेसीबी के पीले पंजे की मदद से अतिक्रमियो के कच्चे-पक्के अतिक्रमणों के साथ हाल ही में हुए नए अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई |