सागवाड़ा। टीएसपी क्षेत्र के रिट में पदों में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर मंगलवार को बेरोजगार संघ ने सागवाड़ा में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश खोडनिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। स्थानीय अभ्यर्थियों ने बताया कि बेरोजगार संघ ने समय समय पर सरकार को टीएसपी क्षेत्र में रिट में पदों की बढ़ोतरी करने मांग की है। मंगलवार को सागवाड़ा में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश खोडनिया को टीएसपी क्षेत्र के कई अभ्यर्थियों ने मुलाकात कर रिट में पदों में बढ़ोतरी करने की मांग की।
इस अवसर पर बेरोजगार संघ ने बताया कि कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने आश्वासन देते हुए कहा कि राज्यपाल के पास फाइल भेज दी गयी है और राज्यपाल नॉन टीएसपी के शिक्षकों के स्थांतरण का ऑर्डर नही दे रहे है जिसके कारण नॉन टीएसपी शिक्षकों का स्थांतरण नही हो पा रहा है। जिसका मुख्य करण BJP के विधायक नही चाहते है। राज्यपाल BJP समर्थित होने के कारण राज्यपाल प्रस्ताव को पास नही कर पा रहे है। वही बेरोजगार संघ ने नॉन टीएसपी के शिक्षक टीएसपी से बाहर करने का प्रस्ताव पारित करे और रिक्त पदो को रीट 2022 मे जोड कर राज्य सरकार TSP मे रीट के पदो मे बढ़ोतरी करे।
इस अवसर पर रमेश प्रजापत, राम सिंह, सुखलाल, बंटी, भूरालाल मीणा, नारायण लाल मीणा, पंकज रोत, महेंद्र पाटीदार, महेश, ईश्वर, हितेश, विशालदीप जोशी, हिमांशु, मनीष मीणा, अखिल, मुकेश सहित कई अभ्यर्थी मौजूद रहे।