इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला महाविद्यालय सागवाडा का कब्ज़ा, छोटी सादडी प्रतापगढ़ में हुई प्रतियोगिता
सागवाड़ा। गोविन्दगुरु विश्वविद्यालय बांसवाडा द्वारा इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हरीश आंजना महाविद्यालय छोटी सादडी प्रतापगढ़ में हुआ। प्रभारी महिपाल सिंह राठौड एवं पल्लवी सुथार ने बताया की महिला महाविद्यालय सागवाडा का मुकाबला फाइनल में स्वामी विवेकानंद कॉलेज सागवाडा के साथ हुआ। उसमे महिला महाविद्यालय सागवाडा की टीम फाइनल मुकाबले में विजेता रही। विजेता टीम के लिए का महाविद्यालय में सम्मान कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वरचंद भट्ट तथा अध्यक्ष वासुदेव बलाई रहे। मुख्य अतिथि भट्ट ने बालिकाओ को प्रोत्साहित करते हुए आगामी नेशनल स्तर पर भी जीतने की अग्रिम शुभकामनाये दी।
महिला महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रत्येक खिलाडी को 5000 रूपये प्रोत्साहन स्वरुप भेंट किये गये। विजेता टीम में निशा पाटीदार वणोरी, निकिता पाटीदार वणोरी, ज्योति पाटीदार वणोरी, प्रियंका रोत आडीवाट, छाया पाटीदार वणोरी रही। कार्यक्रम में हार्दिक पंड्या, मोहन डेण्डोर, कृष्ण कान्त भोई, मैत्रेयी भगत, नरेश डेण्डोर, तपेश पंड्या, प्रशांत यादव, अपेक्षा बारोट, वैशाली सोनी, सायानी गाँधी, जैनित भगत, जिज्ञासा व्यास, संगीता पंड्या, नविन जोशी, कर्मय श्रीमाली एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।