पुनर्वास कॉलोनी में आवासीय भूखंड लेने का सुनहरा अवसर, मानसरोवर कॉलोनी का शुभारंभ
- 30 फीट चौड़ी सड़कें, अत्याधुनिक स्वागत द्वार, प्लांटेशन, ड्रेनेज सिस्टम के अलावा गार्डन और सिक्योरिटी की सुविधा
सागवाडा। सागवाडा क्षेत्र की रिहायशी पुनर्वास कॉलोनी के डी ब्लाक में सागवाडा की पहली लेक फ़ेंसिंग कॉलोनी मानसरोवर बनायी जा रही है जिसमें लोगों को अलग अलग साइज़ में आवासीय भूखंड दिए जा रहे हैं।
इसका उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में पहुँचे लोगों ने हाथोंहाथ आवासीय भूखंडों की बुकिंग कराई। सागवाडा क्षेत्र की रिहायशी कॉलोनी पुनर्वास कॉलोनी में ज़मीन लेने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है।
पुनर्वास कॉलोनी में हर कोई अपना घर बनाना चाहता है और लोगों के सपने को पूरा करने का काम “डीके बिल्डर्स” की ओर से किया जा रहा है। पुनर्वास कॉलोनी के मध्य स्थित मानसरोवर सोसाइटी में आवासीय भूखंड मिलने से लोगों में उत्साह दिखाई दिया। यहाँ 30 फीट चौड़ी सड़कें, अत्याधुनिक स्वागत द्वार, प्लांटेशन, ड्रेनेज सिस्टम के अलावा गार्डन और सिक्योरिटी की सुविधा भी उपलब्ध है।
डीके बिल्डर्स के आदिश खोडनिया ने बताया कि डूंगरपुर बांसवाड़ा नेशनल हाईवे से यह कॉलोनी मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। कार्यक्रम में पहुँचे लोगों ने बताया कि पुनर्वास कॉलोनी में हर कोई अपना मकान चाहता है, मानसरोवर कॉलोनी में आवासीय भूखंड लेकर यहाँ मकान बनाने का सपना पूरा किया जा सकता है।
इस अवसर पर दिनेश खोडनिया, नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया, पालिका उपाध्यक्ष राजुमामा शेख़, मोहन लाल पिंडारिया, असरार अहमद, सहित पेंशनर समाज, बार असोसिएशन, शिक्षक संगठन सहित विभिन्न संगठनों और समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।